आज कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. मिश्रा से की मुलाकात
आज कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. मिश्रा से की मुलाकातSocial Media

आज कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. मिश्रा से की मुलाकात, इन विषयों को लेकर हुई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से निवास पर सौजन्य भेंट की। दोनों नेताओं ने लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में की चर्चा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां महामारी कोरोना का कहर जारी है, वहीं, कोरोना संकट के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हुई मुलाकात, बता दें कि दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 1 घंटे तक चली बातें।

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि मेरे मित्र व धाकड़ नेता मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर सौजन्य भेंट की। बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की है।

कोरोना संकट मे सरकार ने बहुत अच्छा काम किया: विजयवर्गीय

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बोले- कोरोना संकट काल मे सरकार ने बहुत अच्छा काम किया, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला कलेक्टर के साथ तालमेल बैठा के कोरोना पर अच्छा का काम किया है।

सीएम ममता बैनर्जी की गैरहाजरी पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

वहीं, पं. बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में सीएम ममता बैनर्जी की गैरहाजरी पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- कोई भी प्रदेश का मुख्यमंत्री हो उसे संविधान में दी व्यवस्था को मानना चाहिए, दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समझती हैं कि वह देश की प्रधानमंत्री हैं।

मप्र में बढ़ती सक्रियता को लेकर विजयवर्गीय ने कहा

आगे मप्र में बढ़ती सक्रियता को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश में 6 महीने बाद आया हूं बहुत सारे मित्र हमारे चले गए उनके परिवार में बैठने आया हूं, जहां जाते हैं वहां राजनीतिक चर्चा तो होती है सामान्य चर्चा है कोई नया समीकरण नहीं, वहीं. कमलनाथ के पेनड्राइव मामले पर बोले कैलाश- कमलनाथ से पूछिए उनके पास पेनड्राइव है या नही।

हमारी सहज मुलाकात थी: नरोत्तम मिश्रा

बता दें कि विजयवर्गीय से मुलाकात पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सहज मुलाकात थी, कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि खंडवा में कोई भी प्रकरण नहीं आये हैं, डिंडोरी जिला भी शून्य आ गया है, इस समय मध्‍य प्रदेश के 10 जिलों में दस से कम प्रकरण आ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू में जनता ने अच्‍छा सहयोग दिया है, आगे भी सावधानी रखनी होगी। जनता को खुद रोको टोको अभियान चलाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com