आज इंदौर पहुंची रेमडेसिविर की खेप, अब यहाँ से इन जिलों में जाएंगे इंजेक्शन

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आज इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर की बड़ी खेप पहुंची, अब यहां से इन्हें प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं संभागों में भेजा जाएगा।
इंदौर पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन बॉक्स
इंदौर पहुंचे रेमडेसिविर इंजेक्शन बॉक्सRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस की किल्लत हो रही है, बता दें कि इस समय प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना से मरीजों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की है, 12 अप्रैल को सीएम ने ही ट्वीट के माध्यम से कहा था कि मध्यप्रदेश में रेमडेसीवर की आपूर्ति लगातार जारी है, इस बीच आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर की बड़ी खेप पहुंची हैं।

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स

मिली जानकारी के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बीच गुरुवार को एक राहतभरी खबर आई। आज सुबह ही इंदौर एयरपोर्ट पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स पहुंचे हैं, बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट पर 200 बाक्स पहुंचे हैं, इस दौरान एयरपोर्ट पर व्यवस्था के लिए एडीएम अजयदेव शर्मा प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थे।

स्टेट प्लेन से इन जिलों में इंजेक्शन जाएंगे :

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है, यहां से इन्हें स्टेट प्लेन और चॉपर के द्वारा 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाया जाएंगे, इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌, 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे।

मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आज नागपुर से ट्रक के माध्यम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे हैं, बताते चलें कि कोरोना वायरस से गंभीर रुप से संक्रमित लोगों को सही समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब जिलों में हेलिकॉप्टर के जरिए इंजेक्शन भेज रही है। बता दें कि बुधवार को ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अधिकारियों से दिशा-निर्देश दिए थे कि जहां-जहां जरूरत हो, वहां हेलीकाप्टर और विमान से इंजेक्शन पहुंचाए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com