आज MP के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर, इन मांगों को लेकर आंदोलन

Bhopal, Madhya Pradesh: वैश्विक महामारी के बीच आज डीए-प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों पर मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
आज MP के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर
आज MP के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश परSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जारी है। वहीं, इस बीच मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले MP के कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, इसके चलते ही आज मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

आज सामूहिक अवकाश पर-

मिली जानकारी के मुताबिक डीए-प्रमोशन समेत अन्य मुद्दों पर आज प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, इस कारण मकान-प्लाट की रजिस्ट्री, आय-जाति व नक्शा और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे कामों पर असर पड़ेगा।

सरकारी दफ्तरों में 100% लॉकडाउन रहेगा, यदि सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो 30 जुलाई से MP में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

कर्मचारी संगठनों का दावा-

मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष ने बताया-

वहीं मोर्चा के मध्यप्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राजस्व निरीक्षक, पटवारी, तहसीलदार, पंचायतकर्मी, वित्त सेवा, पंजीयन, वित्त समेत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने समर्थन किया है, वे गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

मांग- एक जुलाई 2020 एवं एक जुलाई 2021 की वेतन वृद्धि में एरियर की राशि का किया जाए भुगतान, कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के समान केंद्रीय तिथि से 16% महंगाई भत्ता का किया जाए भुगतान, मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन की जल्द शुरू हो प्रोसेस, गृह भाड़ा भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की तरह MP के अधिकारी-कर्मचारियों को भी दिया जाए।

कुछ दिन पहले ही भोपाल में कर्मचारियों ने किया था प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था और मोर्चा की इंक्रीमेंट, डीए और प्रमोशन की मांग थी, जिसके बाद वेतनवृद्धि को लेकर सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए मध्यप्रदेश के 6.70 लाख सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को दो इंक्रीमेंट देने का निर्णय लिया है।

सरकारी कर्मचारियों के हितों को लेकर बड़ा फैसला

प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की इंक्रीमेंट पर लगी रोक हटाई, इस फैसले से प्रदेश के 6.70 लाख कर्मचारियों को इसी महीने दो वेतनवृद्धि मिलेगी। अधिकारियों को हर महीने 5 से 10 हजार और कर्मचारियों को 1800 से 4500 तक का लाभ होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com