ग्वालियर : आज और कल भी रहेगा टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने 6 और 7 जुलाई को भी ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ग्वालियर टोटल लॉकडाउन
ग्वालियर टोटल लॉकडाउनRaj Express

हाइलाइट्स :

  • रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने दिखाई सख्ती

  • सुबह 10 बजे से पहले बाजारों में दिखी खासी भीड़

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती देख शहरभर को रविवार को बंद कराया गया था। जिसके चलते रविवार की सुबह 10 बजे से पहले बाजारों में दूध, ब्रेड और पेट्रोल लेने के लिए लोग घरों से निकले जिससे बाजार में अच्छी खासी भीड़ दिखी। पुलिस की गाड़ियां हिदायत देते हुए घूम रही थीं कि जरूरी काम हो तो सड़कों पर घूमों नहीं तो अपने घर जाएं, इस दौरान पुलिस के वाहन उन गलियों में भी पहुंचे जहां दुकानें खुलने की खबर आई। पुलिस को देखकर इन दुकानदारों ने शटर डाउन कर दिए। जिला प्रशासन द्वारा दो दिन तक बाजार बंद रखने का आदेश दिया था, जिसका रविवार को दूसरा दिन था और सुबह बंद के दौरान मेडिकल, पेट्रोल पंप और दूध की दुकानों को राहत दी गई थी लेकिन कई किराने की दुकानें खुल गईं जिन्हें पुलिस ने बंद करा दिया और हिदायत दी कि दुकान खोली तो कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी। वहीं कलेक्टर ने 6 और 7 जुलाई को भी टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए हैं।

रविवार की सुबह प्रशासन द्वारा दूध, अंडा, ब्रेड, पेट्रोल और दवाई पर राहत थी लेकिन फल, सब्जी पर पूरी तरह से पाबंदी थी, लेकिन बाजारों में सुबह से ही फल और सब्जी के ठेले लगे थे। पुलिस की गाड़ियां कई बार इन ठेलों को हटाने के लिए समझाइश दे चुके, लेकिन जब यह नहीं हटे तो पुलिस ने डंडे फटकारना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस दौरान कई ठेले वालों की तराजू, बांट भी जब्त कर लिए। पुलिस कप्तान की नाराजगी के बाद सब्जी मंडी नहीं खुले इसके लिए जनकगंज पुलिस रात से ही डेरा डाले रही और जो किसान सब्जी लेकर आए उन्हें बाहर से ही लौटा दिया।

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कड़े कदम सुबह 10 बजे के बाद उठाना शुरू कर दिए थे और जो लोग वाहनों से बेवजह घूम रहे हैं उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

वाहन रोककर की पूछताछ :

शहर के चौराहों से लेकर मुख्य बाजारों में तैनात पुलिसकर्मी दुपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर पूछताछ कर रहे थे। चेकिंग के दौरान वाहन चालक बाजिव कारण या फिर अपना परिचय पत्र दिखा रहे थे, उन्हें तो आगे जाने दिया जा रहा है लेकिन जो लोग कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं उनके चालान काटे गए। पुलिस ने इस दौरान पुलिस ने यात्री वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया और जो वाहन चालक मास्क नहीं लगाए थे उनकी रसीद काटी गई।

आज भी रहेगा टोटल लॉकडाउन :

शहर में कोरोना के बड़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने 6 और 7 जुलाई को भी ग्वालियर में टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इंसीडेंट कमांडर, पुलिस बल, सम्बंधित अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराएंगे। दो दिन के इस लॉकडाउन में पूर्वानुसार आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co