Panna : बृहस्पति कुण्ड को निहारने पहुंचे पर्यटकों की कार बही, गंभीर हादसा टला

पन्ना, मध्यप्रदेश : नदी में कार फंस जाने से बची एक बच्ची सहित 7 पर्यटकों की जान। जान जोखिम में डाल कर बृहस्पति कुण्ड पहुंच रहे पर्यटक।
कुंड से कार निकलते आपदा प्रबंधन की टीम
कुंड से कार निकलते आपदा प्रबंधन की टीमAnil Tiwari

पन्ना, मध्यप्रदेश। बारिश के मौसम में पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघिन नदी पर बने बृहस्पति कुण्ड की भव्यता को निहारने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर बृहस्पति कुण्ड पर गिरने वाले झरने की भव्यता को देखकर हर कोई यहां पहुंच रहा है। लेकिन अभी पर्यटक स्थल के रूप में पूरी तरह विकसित नहीं हुए इस स्थान पर लोग हादसों का शिकार भी होते हैं। आज शाम कुछ ऐसा ही हुआ और 7 पर्यटकों की जान मुश्किल में पड़ गई। बताया जाता है कि पड़ोसी जिले छतरपुर के नौगांव निवासी यशवंत सिंह यादव का परिवार दो वाहनों में सवार होकर वृहस्पति कुण्ड को निहारने पहुंचा था। लेकिन यहां बाघिन नदी के पुल पर अति उत्साह में कार उतार दी और उनकी एक कार आई-20 नदी के बहाव में फंस कर बहती चली गई। इसी बीच नदी की धारा से कार पास ही अटक गई और दूसरी कार में सवार अन्य साथियों ने कार से लोगों को निकाल कर उनकी जान बचाई। बताया जाता है कि उक्त कार में 5 महिलाओं सहित 2 पुरूष व एक मासूम बच्ची सवार थी। यहां जरा सी चूक हो जाती तो यह परिवार सैंकड़ों फिट गहरी खाई में समां जाता। हालांकि गनीमत रही कि कार अटक गई और लोगों की जान बचाई जा सकी।

कार को निकालने में जुटी आपदा प्रबंधन की टीम :

इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही बृजपुर थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और कार को नदी से निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। हालांकि नदी में फंसी कार को निकालना भी बेहद मुश्किलों भरा काम जान पड़ रहा है। लगातार बारिश से नदी उफान पर है और अत्याधिक पानी होने के कारण पर्यटकों के लिए यहां मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने चाहिए। साथ ही मानसून टूरिज्म स्पॉट के रूप में स्वत: ही विकसित हो चुके वृहस्पति कुण्ड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। ताकि लोग यहां बिना किसी डर व जोखिम के प्राकृतिक सौंदर्य को निहार सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co