इंदौर में GST बढ़ोतरी का व्यापारियों ने किया अनोखा विरोध
इंदौर में GST बढ़ोतरी का व्यापारियों ने किया अनोखा विरोधSocial Media

इंदौर में व्यापारियों ने सब्जी बेचकर, पकौड़े तलकर GST बढ़ोतरी का किया विरोध

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में GST बढ़ोतरी का व्यापारियों ने किया अनोखा विरोध, व्यापारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर विरोध जताया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने को लेकर देशव्यापी आवाज बुलंद की जा रही है। इसी कड़ी में आज इंदौर में व्यापारियों ने इसका अनोखा विरोध किया है।

व्यापारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर जताया विरोध :

केंद्र सरकार द्वारा कपड़ों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में रेडीमेड परिधान व्यापारियों ने पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचकर विरोध जताया है।

केंद्र सरकार और जीएसटी कौंसिल 1 जनवरी से कपड़े गारमेंट्स पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत के विरोध में इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन सब्जी बेचकर पकौड़े तल कर पोहा बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन-सचिव महेश गौर ने बताया कि शासन को जमीनी हकीकत को समझना चाहिए। रोटी कपड़ा और मकान आम मनुष्य के जीवन का अहम होता है । कपड़ो पर जीएसटी की दर बढाने से महंगाई को चरम पर पहुंचेगी।

दिनांक 30 दिसम्बर को 12 बजे मूलचंद मार्केट पर इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी व्यापरी सब्जी का ठेला लगाया, पोहे बेचकर, पकौड़े को बेचकर शासन को साफ सन्देश दिया है कि 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होने पर हमारा भविष्य अंधकारमय होगा ओर रोजी रोटी के लाले पड़ जायेंगे। शासन के समक्ष अपनी मांग को रखने के लिए व्यापरी अनोखे अंदाज में विरोध किया। आम जनता भी इस विरोध में शामिल हुई।

आपको बताते चलें कि इस मामले में आज ही कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर है, मैं सरकार से मांग करता हूँ कि सरकार अपनी हाथधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करे। कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।

इंदौर में GST बढ़ोतरी का व्यापारियों ने किया अनोखा विरोध
नाथ ने सरकार से की मांग, कहा- वापस ले कपड़ा व्यवसाय पर GST बढ़ाने का फैसला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com