दुखद घटना: MP के कई जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे, डूबने से कई लोगों की मौत

मध्यप्रदेश: गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों से हादसों की खबर सामने आई हैं, जहां डूबने से कई लोगों की मौत हो गई है।
MP: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
MP: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसाSocial Media

मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में कल में गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया गया, इस मौके पर लोग नदी नहरों, तालाबों में अपने घर में रखी भगवान गणेश की प्रतिम को विसर्जित करके आते हैं। वही खबर मिली है कि कई जगहों में विसर्जन के दौरान हादसे हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गणेश विसर्जन के दौरान मध्यप्रदेश के कई जिलों में हादसे हुए है, हादसे में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई है।

भिंड में 4 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत :

भिंड में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है, मिली जानकारी के मुताबिक भिंड के मेहगांव कस्बे में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास तालाब में गणेश विसर्जन चल रहा था। इसमें बच्चे भी शामिल थे, वे गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते समय गहरे पानी में चले गए। एक के बाद एक चारों डूब गए। गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव पानी से निकाले गए, जिसमें से तीन की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया।

भिंड में हुए हादसे पर सीएम ने जताया दुख

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि- भिण्ड जिले के मेहगांव स्थित वन खण्डेश्वर मंदिर तालाब में नहाने गये 4 बच्चों अभिषेक, प्रशांत, सचिन और हर्षित के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति! असीम दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं, दाह संस्कार के लिए तत्काल सहायता के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजन को रेडक्रॉस से 10 हजार रुपये तथा आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। ईश्वर परिजनों को संबल प्रदान करें, प्रार्थना!

भिंड जिले के मेहगांव में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सतना में 3 बच्चों की डूबने से मौत

मध्यप्रदेश के सतना में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है, इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन विधायक नारायण त्रिपाठी, एसडीओपी हिमाली सोनी और एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा पहुंचे और शवों को निकलवाया, प्रशासन ने परिवारों को 50-50 हजार रूपये की सहायता दी है।

सतना में हुए हादसे पर सीएम ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- सतना के मैहर में जूरा ग्राम के बलराम तालाब में नहाने गये 3 बच्चों कृष्ण कुमार, लवकुश व आशीष के डूबने से हुए निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मैं और प्रदेश सरकार दु,ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। दाह संस्कार हेतु तत्काल सहायता के रूप में रेडक्रॉस से 10 हजार रुपये प्रत्येक मृतक के परिजन तथा आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

इन जिलों में भी हुए हादसे

इसके अलावा मध्यप्रदेश के राजगढ़ के काचरिया गांव में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। वही छिंदवाड़ा में रविवार को 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 युवक डूब गए, अंबाडा में बंद खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक, जबकि न्यूटन के स्टॉप डेम में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया है। गुना के बजरंगगढ़ में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई।

इन घटनाओं को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना

इधर, इन घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा- "मध्यप्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान भिंड, छिन्दवाड़ा , सतना, गुना ज़िले में हुए हादसे में कई लोगों की मौत की दुखद जानकारी मिली है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं होने से यह दुखद हादसे हुए हैं" हर वर्ष दावे तो बड़े- बड़े किये जाते हैं लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम , गोताखोरों के अभाव में इस तरह के दुखद हादसे होते हैं।पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ, सरकार पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com