आत्मनिर्भरता की सशक्त पहल, महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

इंदौर, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग देकर आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने की परिवहन विभाग ने सशक्त पहल की है।
आत्मनिर्भरता की सशक्त पहल, महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
आत्मनिर्भरता की सशक्त पहल, महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग : डॉ. नरोत्तम मिश्राRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि महिलाओं को ड्रायविंग की ट्रेनिंग देकर आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने की परिवहन विभाग ने सशक्त पहल की है। निश्चित ही इससे महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

इंदौर जिले के प्रभारी श्री मिश्रा ने इंदौर में महिलाओं के नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को चाबियाँ सौंपकर ऑटो रिक्शा वितरित किये। गृह मंत्री ने इंदौर के आईटीआई परिसर में लाइट मोटर व्हीकल चलाने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित भी किया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने प्रशिक्षित महिला वाहन चालकों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

गृह मंत्री प्रशिक्षित महिला वाहन चालकों को प्रदाय किये गये ऑटो में बैठे। उन्होंने ऑटो में दिये जाने वाले फंक्शनों की संक्षिप्त जानकारी ली। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि प्रदेश की महिलाएँ हर क्षेत्र में अपना स्थान बना रही हैं। वाहनों का प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

श्री मिश्रा ने महिलाओं को वाहन दिलाने में आर्थिक सहयोग करने वाले समाज-सेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक जीतू जिराती, वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी, उपायुक्त परिवहन एवं आरटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co