भोपाल से नई दिल्ली के लिए रात्रि में सप्ताह में पांच फ्लाइट चले
भोपाल से नई दिल्ली के लिए रात्रि में सप्ताह में पांच फ्लाइट चलेSocial Media

भोपाल से दिल्ली के लिए रात्रि में सप्ताह में चले पांच फ्लाइट, सिंधिया को सौंपा पत्र

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मप्र के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मप्र के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया है। मंत्री राजपूत ने केन्द्रीय मेंत्री सिंधिया को सौंपे अपने पत्र में भोपाल से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की रात्रि में सप्ताह में 3 दिन संचालित विमान सेवाओं को पूर्व अनुसार 5 दिन करने अनुरोध किया है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि भोपाल से रीवा, ग्वालियर, जबलपुर के लिये हवाई सेवा प्रारंभ की जाए।

परिवहन मंत्री ने बताया कि भोपाल मप्र की राजधानी है। पर्यटन एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए यहां से देश-विदेश के विभिन्न स्थानों के लिए उड़ानें शुरू करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में भोपाल से जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे एवं गोवा के लिए सीधी विमान सेवा संचालित की जा सकती है। इसके अलावा मप्र के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी से अभी कोई विमान सुविधा उपलब्ध नहीं है, सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का विचार कर रही है। सीधे विमान सेवा नहीं होने से यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी हो रही है। इसलिए खजुराहो को भोपाल सहित देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए विमान सेवा शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध उन्होंने किया है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में जबलपुर और ग्वालियर में संचालित विमान सेवाएं एवं रीवा से संचालित होने जा रही विमान सेवाओं को ध्यान में रखकर भोपाल एयरपोर्ट को आरसीएस एयरपोर्ट घोषित किया जाए और यहां से ज्यादा से ज्यादा उड़ानें संचालित की जाएं। राजपूत ने कहा कि भोपाल एयरपोर्ट पर कार्गो हब बनवा दिया गया है। भोपाल एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवर-हाल की व्यवस्था के लिए टेंडर जारी किए गए हैं, इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जा रही है।

शिर्डी के लिए पुन: शुरू की जाए विमान सेवा :

मंत्री राजपूत ने बताया कि इंदौर से दुबई के लिए विमान सेवा वर्तमान में सप्ताह में एक दिन संचालित है। इस रूट पर प्रतिदिन विमान सेवा संचालित की जाए। पूर्व में भोपाल से शिरडी के लिए विमान सेवा उपलब्ध थी, जो वर्तमान में बंद हो गई है। इससे श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत भोपाल से शिर्डी एवं शिर्डी से भोपाल के लिए विमान सेवा प्रारंभ की जाए।

हर जिले में बनेंगे हैलीपेड :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने मप्र के हर जिले में हेलीपैड बनाए जाने की घोषणा के संबंध में केन्द्रीय मंत्री से शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि भोपाल से दिल्ली एवं मुम्बई के लिये यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं मुम्बई के लिये उड़ान संख्या में वृद्धि की जाना चाहिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com