इंदौर : प्रदेश में थमें लाखों ट्रक और लोडिंग वाहनों के पहिए

इंदौर, मध्य प्रदेश: हड़ताल के दौरान वाहनो को कतार से सीमाओं पर खड़ा करेंगे। 11 अगस्त को चौकियों पर दोपहर दो बजे विरोध मे हॉर्न बजाएंगे। जो ट्रक दूसरे स्टेट मे जाने के लिए निकले हैं उन्हें रोका जाएगा
थम गए ट्रकों के पहिए
थम गए ट्रकों के पहिएSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। मप्र में डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वेट टेक्स, परिवहन विभाग की चौकियों से हो रहे भ्रष्टाचार सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के लाखों ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन के पहिए थम गए। यह चक्काजाम 10 अगस्त से प्रारंभ किया गया है इस दौरान अन्य रा'यों से मप्र में आने वाले भारी वाहनों को भी रोका गया। ट्रांसपोर्ट नगर, देवासनाका सहित अनेक इलाकों में ट्रकों की लाइने लग गई। वहीं माल बुकिंग पहले ही बंद कर दी गई थी। सोमवार कुछ ट्रक सडकों पर नजर आए जो कि अन्य रा'यों से आए थे उनसे भी रोक कर पूछा गया और अपने स्थान पर जा कर खड़े होने की चेतावनी दी गई। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर मप्र में तीन दिन तक रजिस्टर्ड सात लाख ट्रक व अन्य वाणिज्यिक वाहन भी नहीं चलेंगे। साथ ही मप्र से हर दिन 33 हजार वाहन गुजरते हैं, वह भी नहीं गुजरेंगे।

सोमवार को पूर्व घोषणा के अनुसार ट्रांसपोर्ट संगठनों का चक्काजाम शुरू हो गया। उनके इस आंदोलन को देखते हुए प्रदेश शासन ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित ना हो इसका ध्यान रखने के निर्देश जारी किए। इस तीन दिवसीय चक्काजाम का असर सब्जी मंडी, अहिल्या चेम्बर्स आफ कामर्स, पेट्रोल डीजल टेंकर संगठन, प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों का भी समर्थन प्राप्त है। वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि मप्र में चौकियों पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, यहां से करोड़ों रुपए की काली कमाई की जाती है। डीजल पर मप्र में सबसे ज्यादा वेट टैक्स लिया जा रहा है, आज 28 रुपए का डीजल मप्र में 81 रुपए से अधिक भाव में बिक रहा है।

एसोसिएशन ने बताया कि यह सांकेतिक लॉकडाउन अभी तीन दिन का और केवल प्रदेशव्यापी है और यदि मांग नहीं मानी गई तो फिर देशव्यापी चक्काजाम किया जाएगा। हड़ताल के दौरान वाहनों को कतार से सीमाओं पर खड़ा करेंगे। 11 अगस्त को चौकियों पर दोपहर दो बजे विरोध में हॉर्न बजाएंगे। वहीं जो ट्रक दूसरे स्टेट में जाने के लिए निकले है उन्हें रोका जाएगा। चक्काजाम शुरू होते ही ट्रांसपोर्ट एरिया में बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हो गए। उनका विरोध लॉकडाउन के दौरान का भी गुड, रोड टैक्स मांगा जा रहा है और पेनल्टी वसूलने, कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर जरूरी सामग्री पहुंचाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर को बीमा योजना का लाभ देने सहित जांच चौकियों की वसूली के खिलाफ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com