MP के यात्रियों के लिए सफर करना होगा महंगा, 1 मार्च से बढ़ेगा बसों का किराया

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ेगा, बसों का किराया बढ़ने से प्रदेश के यात्रियाें काे महंगा सफर करना पड़ेगा।
अब 1 मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किराया
अब 1 मार्च से बढ़ जाएगा बसों का किरायाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंताजनक स्थिति बनी हुई है वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है। अब खबर आई है कि मध्यप्रदेश में 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ेगा, कोरोना संकट के बीच बसों का किराया बढ़ने से यात्रियाें काे महंगा सफर करना पड़ेगा।

परिवहन मंत्री ने एक मार्च से बसों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ेगा, क्योंकि आज यानि गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक मार्च से बसों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर लंबे समय से किराया बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि बसों के किराए में बढ़ोतरी होगी।

बस संचालक-यात्रियों की सहमति से किराया बढ़ाना तय होगा :

बता दें कि एक मार्च से बसों का किराया बढ़ने से मध्यप्रदेश के यात्रियों को झटका लगने वाला है, किराया कितना होगा फिलहाल तय नहीं किया गया है, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि यात्री बस संचालक और यात्रियों की आपसी सहमति से किराया बढ़ाना तय किया जाएगा है।

बस ऑपरेटरों ने 26-27 फरवरी को सांकेतिक बंद का किया था ऐलान

बताते चलें कि मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटरों ने 26 और 27 फरवरी को सांकेतिक बंद का ऐलान किया था, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में दो दिन की हड़ताल और बाकी इंदौर, उज्जैन, खंडवा, खरगौन, सीधी, पन्‍ना, रीवा, सतना, ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य जिलों में एक दिन की हड़ताल खबर आई है थी, मंत्री के बयान के बाद मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर ने कल होने वाली हड़ताल को लेकर आपस में चर्चा करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है। ऐसे में कल से होने वाली हड़ताल पर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co