ट्रक और ट्रैवलर मिनी बस की हुई आमने सामने भिड़ंत, 2 की मौत, 12 घायल

सांरगपुर, मध्य प्रदेश: अभी तक इस जोड़ पर 25 मौतें हो चुकी हैं फिर भी नेशनल हाइवे ध्यान नहीं दे रहा। पूर्व में नेशनल हाईवे द्वारा इस मार्ग को वन वे कर देने के कारण यह दुर्घटनाएं हो रही थीं।
ट्रक और ट्रैवलर मिनी बस की हुई आमने सामने भिड़ंत
ट्रक और ट्रैवलर मिनी बस की हुई आमने सामने भिड़ंतSocial Media

सांरगपुर, मध्य प्रदेश। रविवार को रात्रि 10 बजे नगर के नेशनल हाईवे बाईपास फोरलेन सड़क पर गोपालपुरा के पास इंदौर की ओर से तेज गति से आ रहा प्याज से भरा ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 09 एचएच 7794 एवं भेसवा माता ग्राम से कार्यक्रम संपन्न कर सारंगपुर से इंदौर की ओर जा रही ट्रैवलर मिनी बस एमपी 09 टीबी 7076 की आमने सामने भिड़ंत होने से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा :

पुलिस थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर पुलिस वाहन डायल 100 एवं समाजसेवी लोगों की मदद से जिसमे शाहिद मम्मा अंजुम खट्टानी अखिलेश राठी ने पुलिस को सहयोग कर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

सिविल अस्पताल में डॉ. अंकित पोरवाल एव डॉ. एस. के. खरे द्वारा 12 घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर घायलों को इंदौर रैफर किया गया। पुलिस द्वारा दो मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है मृतक में महिला रेणुका पति सोनू उम्र 40 वर्ष निवासी राजवाड़ा इंदौर तथा मृतक ड्राइवर संतोष पिता दुर्गा प्रसाद पवार उम्र 21 वर्ष निवासी इंदौर तथा घायलों में रतन बाई उम्र 60 वर्ष, सारिका बाई उम्र 35 वर्ष, आयरन उम्र 20 वर्ष, पारू उम्र 35 वर्ष, विजेता उम्र 40 वर्ष, सोनू उम्र 40 वर्ष, माधव चौहान उम्र 4 वर्ष, अश्विनी चौहान उम्र 9 वर्ष, रुपाली 30 वर्ष, वंदना उम्र 30 वर्ष, सभी इंदौर निवासी है।

25 मौतें हो चुकी नेशनल हाईवे पर :

इसी सप्ताह इसी जोड पर कुछ दिनों पहले इनोवा और वैगनआर की आमने-सामने भिड़ंत होने पर 5 लोगों की मौत हो गई थी। अभी तक इस नेशनल हाईवे मार्ग पर 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पूर्व में नेशनल हाईवे द्वारा इस मार्ग को वन वे कर देने के कारण यह दुर्घटनाएं हो रही थी। किंतु 5 लोगों की मौत के बाद पुलिस थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा रेलवे द्वारा बंद किए गए मार्गों को स्थानीय प्रशासन और नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा करके छोटे वाहनों के लिए चालू कर दिया गया था किंतु इसके बाद भी दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

क्या बोले जिम्मेदार :

मैंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को नोट करा दिया है और में जल्द ही मामले में सख्त कार्यवाही करूँगा।

नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर राजगढ

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com