शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, मानव अंगों को समेटते नजर आई पुलिस

शिवपुरी: पूरनखेड़ी टोल के पास फोरलेन पर स्थित एक मंदिर के समीप सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे ऑटो के साथ ऑटों में बैठी सवारियां भी दब गई।
Shivpuri Accident
Shivpuri AccidentPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा की लुकवासा चौकी के अतंर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल के पास फोरलेन पर स्थित एक मंदिर के समीप एक ट्रक के पीछे कोलारस की ओर जा रहे सवारियों से भरे खड़े ऑटो में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे ऑटो के साथ ऑटों में बैठी सवारियां भी दब गई। ऑटो में लगभग 8 लोग सवार थे।

बताया जा रहा हैं कि, सोमवार को जी.जे.27 व्ही 9485 बेकाबू ट्रक ने पीछे से आटो में टक्कर मार दी, जिससे आटो के आगे खड़े ट्रक में जा चिपका। दोनों ओर से टक्कर होने के कारण इसमें बैठी सवारियों का कुचला बन गया, ऑटो में सवार यात्रीयों में 8 लोगों में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माखन सिंह पुत्र अमर सिंह रघुवंशी उम्र 63 वर्ष ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शेष दो का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस प्रकार कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

इस दुर्घटना में मानव शरीर पूरी तरह पिचल गया :

दुर्घटना इतनी वीभत्स था कि, मानव शरीर इस दुर्घटना में पूरी तरह पिचल गए, जिसमें पुलिस द्वारा जब घायलों को बाहर निकला जा रहा था। तब ऐसा लगा जैसे किसी मृतक का हाथ तो किसी का अन्य शरीर का हिस्सा हाथ में आया। इस भीषण हादसे में मानव शरीर के परखच्चे बुरी तरह उड़ गए और घटना को देखने वाले लोग हतप्रभ रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पहचानने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए। तब कहीं जाकर कई पहचानकर्ताओं ने परिजनों की पहचान उनके शरीर के अंगों को देखकर की। बताया गया है कि, ऑटो सवारियों से खचाखच भरा था।

घटना की जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में फोरलाइन हाईवे पर हुए हादसे में ट्रक और कंटेनर के बीच दबी ऑटो में 8 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों के बीच फंसी ऑटो को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पुलिस बल ने घायलों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, तो वहीं मृतकों के बरामद शरीर के अंगों से उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी थे।

गंभीर हादसें में जिन 6 लोगों की मौत :

कोलारस थाना अंतर्गत हुए गंभीर हादसें में जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनकी हालत इतनी क्षत-विक्षत थी कि, शिनाख्त कर पाना मुश्किल था, लेकिन पुलिस ने अथक प्रयास करके मरने वालों में दो रिटायर्ट शिक्षक हरीविलास गोयल एवं मुकेश गोयल बताया। इसके अलावा एक मृतक के रूप में कॉपरेटिव बैंक के एकाउंटेट माखन रघुवंशी की पहचान हो सकी। इसके अलावा ऑटो ड्रायवर भी घटना में नहीं बच सका। पुलिस का कहना है कि, अभी दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सांसद यादव ने की कलेक्‍टर व सीएमएचओ से चर्चा :

घटना के संबंध में सांसद प्रतिनिधि से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवपुरी गुना क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव को दिल्ली में जैसे ही घटना की जानकारी लगी, तो उन्होंने इस संबंध में फोन लगाकर जिलाधीश एवं सीएमएचओ से चर्चा कर घायलों को तत्काल चिकित्सा लाभ एवं मृतकों को सहायता के लिये कहा।

शिनाख्ती में मृतकों की पहचान हुई मुश्किल :

एबी रोड पर हुई ट्रक ऑटों की भिड़ंत इतनी वीभत्स थी कि, वहां मृतकों की पहचान करना मुश्किल थी। यहां राहत बचाव कार्य में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि, जब इस दुर्घटना में मारे गए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, तो मानव शरीर के अंग ही बाहर निकल रहे थे, जिन्हें बरामद किया गया, क्‍योंकि ट्रकों से कुचले होने के कारण मृतकों के शरीर बुरी तरह से सड़क से चिपक गए थे और वह पहचान में भी नहीं आ रहे थे, ऐसे में पुलिस ने इन मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास वहां से गुजर रहे एवं मौके पर मौजूद लोगों से कराने का प्रयास किया, जिसमें कई लोगों ने जहां मृतकों के अंगों से उनकी पहचान की, तो कुछ ने कपड़ों से पहचानने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मौके पर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही थी।

Shivpuri Accident
Shivpuri AccidentPriyanka Sahu -RE

ट्रक के बीच से खींचा क्षतिग्रस्त ऑटो :

कोलारस हाईवे पर हुई दुर्घटना इतनी वीभत्स की, उसमें दो ट्रक के बीच में ऑटो बुरी तरह से फंसा हुआ था, वहीं दुर्घटना के बाद जहां दोनों ट्रकों के चालक व परिचालक मौके से भाग गए थे, तो वहीं इस दुर्घटना में दो क्रेनों की सहायता से ऑटो को बमुश्किल पुलिस ने बाहर निकाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com