कोरोना से भारी सड़क हादसों का कहर, 3 मजदूरों को कुचला

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच अप्रत्याशित घटनाओं का दौर जारी है इस बीच ही घटनाओं में से एक सड़क हादसे की उज्जैन जिले से खबर आई सामने।
3 मजदूरों को कुचला
3 मजदूरों को कुचलाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं का दौर जारी है, इस बीच ही घटनाओं में से एक भीषण सड़क हादसे की खबर उज्जैन जिले से सामने आई है। जिसमें बीती रात हादसे में लॉक डाउन के चलते राजस्थान के जैसलमेर से लौटे तीन मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया। दरअसल वे सड़क के किनारे सो रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उज्जैन जिले में मंगलवार बुधवार के दरमियानी रात 3 बजे घटित हुई है जिसमें उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 12 मजदूर राजस्थान के जैसलमेर से लौटे थे। उसी दौरान घटना के वक्त मजदूर भैरवगढ़ स्थित साडू माता मंदिर सड़क के मोड़ पर सो रहे थे। उसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में आए ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई है।

सरकार की योजना के तहत आए थे वापस

बताया जा रहा है कि, राजस्थान में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बसें भेजी गई थीं। इसी में उज्जैन के मोहनपुरा गांव में रहने वाले 12 मजदूर जैसलमेर से लौटे थे। वहां से लौटने के बाद मजदूरों ने जब घर जाने के लिए गांव में प्रवेश करना चाहा तो ग्रामीणों ने उन्हें बगैर कोरोना संक्रमण की जांच के आने देने से मना कर दिया जिसके चलते वे सभी मजदूर वहां से पैदल ही आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज जांच के लिए पहुंचे थे। वहां से वापस लौटने के बाद रात होने पर सड़क किनारे सो गए थे। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com