ट्विटर वार : हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य- शिवराज सिंह

भोपाल, मध्य प्रदेश : प्रदेश में उपचुनावों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
शिवराज सिंह और कमलनाथ का ट्विटर वार
शिवराज सिंह और कमलनाथ का ट्विटर वारSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में उपचुनावों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को शिवराज ने फिर से कमलनाथ को घेरा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आपके झूठे वादों से डिफॉल्टर बन चुके किसानों को राहत दूं, फसल खरीदूं, फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूं, छात्रों को प्रोत्साहन दूं, बेटियों का कन्यादान करूं, स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दूं या फिल्मी सितारों का मजमा लगा कर तमाशा रचाऊं। कमलनाथजी, हमें जनता का निर्णय शिरोधार्य होगा।

हमें तमाशों और तमाचों की राजनीति नहीं आती :

एक अन्य ट्वीट में शिवराज सिंह ने कहा कि हमें ना तो 'तमाशों' की राजनीति आती है ना ही 'तमाचों' की। हमें तो सिर्फ जनता की सेवा की नीति आती है। हे ईश्वर! मुझे तुम इतनी शक्ति देना की हर तरह से मैं मध्यप्रदेश की सेवा कर पाऊं।

आपको जनता का निर्णय कहां शिरोधार्य हुआ : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह के ट्वीट का शनिवार को एक के बाद पांच ट्वीट करके जवाब दिया। उन्होंने लिखा- शिवराजजी, जनता ने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय लिया था, लेकिन आपको जनता का निर्णय कहां शिरोधार्य हुआ? सौदेबाजी से, लोकतंत्र की हत्या करके, जनादेश का अपमान करके हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी। आपकी सरकार में प्रदेश की पहचान माफियाओं और मिलावटखोरों से थी। कमलनाथ ने कहा कि हमने अपनी 15 माह की सरकार में आपके द्वारा सौंपे गए ख़ाली खज़़ाने से किसानों की कर्ज माफी की, माफियाओं-मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया, युवाओं को रोजगार देने का काम किया, महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा प्रदान की, प्रदेश में गौशाला का निर्माण शुरू कराया, पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी बढ़ाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com