फर्जी दस्तावेज पेश कर अदालत से धोखाधड़ी का प्रयास
फर्जी दस्तावेज पेश कर अदालत से धोखाधड़ी का प्रयासSocial Media

भोपालः फर्जी दस्तावेज पेश कर अदालत से धोखाधड़ी का प्रयास

भोपाल,मध्यप्रदेशः फर्जी दस्तावेज पेश कर जेल में बंद आरोपी की जमानत लेने की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिसके चलते अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कर दो लोगों द्वारा जेल में बंद अपराधी की जमानत कराने के प्रयास का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, राजधानी की जेल में बंद एक आरोपी संजू की जमानत कराने के लिए दो आरोपियों नरेश मेवाड़ा और दशरथ द्वारा अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कराने का प्रयास के मामले में आरोपियों ने जमानत के लिए दस्तावेजों के रूप में कोर्ट में पट्टे पेश किए जो कि फर्जी निकले। जिन पर एक नंबर लिखे हुए थे। कोर्ट को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई ।

पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्जः

इस संबंध में कोर्ट के आदेश के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि, फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट को गुमराह करना भी अपराध के अधीन आता है। आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में आगे की कार्रवाई के लिए पेश किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com