नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Social Media

इंदौर से ओमिक्रॉन के संदिग्ध दो प्रकरण जांच के लिए दिल्ली भेजे गए : नरोत्तम

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान कहा कि इंदौर से 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बयान देते हुए कहा कि अब प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए केस आए हैं जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है, इंदौर से 2 संदिग्ध सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के दो संदिग्ध प्रकरण सामने आए हैं, जिनके सेंपल इंदौर से लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी यहां मीडिया से चर्चा में दी। इससे पहले विदेश से आए छह संदिग्धों के सेंपलों की जांच को लेकर पूछ गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट आ गयी है, इसमें गंभीर किस्म का कुछ नहीं पाया गया है।

दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट

बताते चलें कि, कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के देशों में तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, देश के कई राज्यों में भी ओमिक्रॉन के मरीज़ मिल रहे हैं।

मिश्रा का ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला

नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार कांग्रेस पर हमला किया। नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘स्थगन लाने से कांग्रेस के द्वारा ओबीसी के साथ किए गए पाप धूल नहीं जाएंगे। सरकार नियम प्रक्रिया से हर चर्चा के कराने के लिए तैयार है।’ वहीं, गृह मंत्री ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने से वन नेशन वन सिटीजन की अवधारणा सशक्त होगी।

कमलनाथ पर साधा निशाना :

आगे मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में OBC वर्ग के साथ छल कर कमलनाथ का UP जाना सही नहीं है, नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनको ओबीसी वर्ग से जुड़े विषय पर सारगर्भित चर्चा कर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com