दो शावक बने बाघ का निवाला, पार्क प्रबंधन ने करवाया अंतिम संस्कार

उमरिया, मध्य प्रदेश: बाघों के बढ़ते घनत्व के कारण उनके इलाके को लेकर लड़ाई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसमें शावकों की जान जा रही है। बांधवगढ़ पार्क में 2 बाघ शावकों की खबर सामने आई है।
दो शावक बने बाघ का निवाला, पार्क प्रबंधन ने करवाया अंतिम संस्कार
दो शावक बने बाघ का निवाला, पार्क प्रबंधन ने करवाया अंतिम संस्कारAfsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। जिले के बांधवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बीटीआर के ताला परिक्षेत्र के कथली बीट में रविवार की सुबह पट्रोलिंग दल द्वारा लगभग 9 बजे एक नर बाघ द्वारा 2 बाघ शावकों को मारे जाने की सूचना दी गई। मौक़े पर परिक्षेत्र अधिकारी ताला द्वारा प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें नर बाघ, मादा बाघ एवं दोनो शावकों के होने के प्रमाण मिले।

नर शावकों का शिकार

शावकों का शव परीक्षण और अंतिम संस्कार डॉक्टर अखिलेश एवं डॉक्टर कीर्ति गोयल द्वारा किया गया, जहाँ क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम, उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता, एनटीसीए प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे। शव परीक्षण में नर बाघ द्वारा दोनो शावकों को मारे जाने की पुष्टि हुई एवं दोनो शावकों की उम्र लगभग 15-20 दिन पाई गयी। नर बाघ द्वारा दूसरे नर बाघ के शावकों को मारना उनके प्राकृतिक व्यवहार स्थापित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

बड़े बाघों का बन रहे निवाला

जानकारों का कहना है कि पार्क में बाघों में इलाके को लेकर लड़ाई की घटनाएं बढ़ी है। दरअसल पार्क में बाघों का घनत्व बढ़ने से ये समस्याएं बढ़ी हैं। बाघ संरक्षण में एक नई समस्याएं आ रही है कि बाघ शवकों बड़े बाघों के निवाला बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है , एक नर बाघ ने दो शावकों को मार कर खा लिया। घटना की खबर लगने पर पार्क प्रबंधक मौके पर पहुंच गया। बीते महीने भी एक बाघ ने शावक का शिकार किया था। जानकारों की मानें तो बाघिन शावकों को जन्म देने के बाद जब उन्हें शिकार करने सिखाने के लिए अपनी मांद से बाहर आती है तो, वह सबसे पहले इलाका छोड़ कर उस बफर एरिया को कूच करती है जहां नर बाघ नहीं होता, लेकिन इस मामले में हकीकत क्या है, यह तो पार्क प्रबंधन ही जाने।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com