उज्जैन : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, मध्यप्रदेश : तस्करों की धरपकड़ में पुलिस को सफलता भी मिल रही है , जहां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तारGaurav Kapoor

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में व्याप्त महामारी के संकट के बीच मध्यप्रदेश सरकार की मंशा अनुसार माफियाओं गुंडे बदमाश अवैध हथियारों की तस्करी मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर उज्जैन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, कई जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर तस्करों की धरपकड़ में पुलिस को सफलता भी मिल रही हैं। इस बीच ही पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

इस संबंध में, पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने द्वारा अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश द्विवेदी के निर्देशन मे CSP श्रीमती ऋतु केवरे के मार्गदर्शन मे थाना नानाखेडा प्रभारी ओ.पी. अहीर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तारामंडल पहुँचे जहां उन्होंने दो लड़कों को पकड़ा पूछताछ करने पर अपना नाम 01. अनिल पिता लालू जी बोडाना उम्र 22 साल एवं 02. राधेश्याम पिता आशाराम चंद्रवंशी उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम खण्डवा उज्जैन होना बताया। अनिल की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस तथा एक बिना नम्बर की मोटर सायकल एवं राधेश्याम के कब्जे से एक खटकेदार चाकू मिला।

नियमानुसार की गई कार्यवाही

उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी संतोष पिता बने सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी ग्राम बनियाखेड़ी बताया जो कि पिस्टल बेचने हेतु अंजु श्री होटल के पास खड़ा होना बताया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया संतोष के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक पिस्टल व जिंदा कारतूस मिला। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मश्रुका जप्त किया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com