महाकाल की नगरी में नोटों का व्यापार: पकड़ी गई नकली नोटों की खेप

उज्जैन, मध्यप्रदेश : तेजी से बढ़ रहे नकली नोट के मामले, उज्जैन में नकली नोट चलाने के मामले में 3 गिरफ्तार।
पकड़ी गई नकली नोटों की खेप
पकड़ी गई नकली नोटों की खेपSocial Media

राज एक्सप्रेस। तेजी से बढ़ रहे नकली नोटों के मामले, हर जगह (बैंक, एटीएम, दुकान) से हमारी जेब में नकली नोट आ रहे हैं, दअरसल यह मामला उज्जैन से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में एसटीएफ उज्जैन इकाई ने 500-500 के नकली नोट चलाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

साढ़े तीन लाख रुपए के नोट बरामद

बता दें कि, नकली नोट का कारोबार खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की गई थी, लेकिन बदमाशों को नोटबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा। कई लोग आज भी नकली नोट चला रहे हैं। ऐसे ही बदमाशों को एसटीएफ ने मंगलवार को हिरासत में लिया। इसमें नकली नोट व तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इनके पास से साढ़े तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक ने बताया-

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नानाखेड़ा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की, तो मौके से रवि पिता मोहनलाल मालवे निवासी बडवाह को गिरफ्तार किया।

रवि ने पूछताछ में बताया-

सेंधवा निवासी आदिल और शाकिर से नकली नोट मिले हैं। इस आधार पर एसटीएफ ने देवझिरी रोड़ सेंधवा से शाकिर पिता जाबिर अली और आदिल पिता मोहम्मद शफी को गिरफ्तार किया और इनके पास से बड़ी मात्र में 500-500 के नकली नोट बरामद किए।

पांच सौ के नकली नोट चलाने वाले तीन गिरफ्तार
पांच सौ के नकली नोट चलाने वाले तीन गिरफ्तारSocial Media

एसटीएफ पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग ने बताया-

तीनों लोग अपना काम इन नकली नोट के माध्यम से करते थे। रवि मालवीय सेवा सहकारी समिति काटकुट बड़वाह में सहायक लिपिक है। शाकिर ठेकेदारी का काम करता है। वह भी अपने मजदूरों को भुगतान नकली नोट से करता था। साथ ही सामान का भुगतान नकली नोट से करता था। आदिल ट्रक पर पेंटिग का काम करता है। इसी के साथ वह जुए-सट्टे का भी शौकीन है। वह लगभग सभी काम के फुटकर में नकली नोट चलाता था। इनके पास मिले सभी नोट नकली हैं। इनमें अधिकांश के नंबर अलग-अलग हैं। बारीकी से देखने पर पता चलता है कि नोट नकली हैं। रवि मालवे इंदौर के सराफा में नकली नोट चलाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उज्जैन के बाजार में पहले वह नकली नोट चला चुका है। नकली नोट कहां से लाए हैं, इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com