गैस प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
गैस प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसाराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Ujjain : गैस प्लांट प्रबंधन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, दो श्रमिकों की मौत

उज्जैन, मध्यप्रदेश : सुरक्षा गार्डों की गुण्डागर्दी, मृतक के परिजनों व मिडिया के लोगों से की अभद्रता। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

उज्जैन, मध्यप्रदेश। आगर रोड स्थित घट्टिया इंडियन गैस बाटलिंग प्लांट (Indian Oil Gas Bottling Plant) में एक हादसा हो गया। दो श्रमिकों की काम करने के दौरान मौत हो गई। जानकारी लगते ही प्रशासनिक टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार घट्टिया स्थित इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) एलपीजी बाटलिंग प्लांट (LPG Bottling Plant) में गुरूवार शाम 4 बजे दो श्रमिक बाटलिंग प्लांट में साफ सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान श्रमिक लाखन सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी लांबीखेड़ा तहसील महिदपुर वहीं दूसरे श्रमिक राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम जलवा तहसील घट्टिया केमिकल टैंक (Chemical Tank) में सफाई करते वक्त दोनों मजदूरों की मौत हो गई। श्रमिकों की मौत के बाद हड़कंप मच गया।

बाटलिंग प्लांट प्रबंधन पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है। जानकारी लेने पहुंचे पत्रकारों और परिजनों को अंदर नहीं आने दिया व सिक्यूरिटी गार्ड ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया व उन पर बलप्रयोग करने लगे। उल्लेखनीय है कि ऐसे में स'चाई का सामने आना बहुत मुश्किल हो जाएगा। जिला प्रशासन जब तक इन पर सख्त कार्रवाई नहीं करेगा तब तक न तो पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा और न ही आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

पत्रकारों और परिजनों को रोकते सिक्यूरिटी गार्ड
पत्रकारों और परिजनों को रोकते सिक्यूरिटी गार्डराज एक्सप्रेस, संवाददाता

सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम घट्टिया गोविंद दुबे, थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान मय बल के प्लांट पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों श्रमिकों के परिजन प्लांट पहुंचे और शवों को देखने के लिए हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड ने मृतकों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया। घट्टिया थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देखना है पीड़ित परिवार के लिए प्लांट प्रबंधन क्या करेगा?

शिवराज सिंह ने हादसे पर दुख व्यक्त किया :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने उज्जैन (Ujjian) जिले की घट्टिया तहसील के औद्योगिक प्लांट परिसर में हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गयी हैं।

श्री चौहान ने देर रात इस संबंध में ट्वीट के जरिए कहा कि स्थानीय प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद है। भोपाल से एनडीआरएफ और नागदा से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल के लिए भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की दुखद खबर आ रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। गुना और दाहोद से भी विशेष टीम बुलाई गई हैं। श्री चौहान ने घटनास्थल पर अन्य लोगों के सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com