आगामी ईद पर्व समेत लॉक डाउन की स्थिति को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

प्रदेश के उज्जैन जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय की बैठक, आगामी ईद पर्व के साथ ही कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में कई मुद्दों पर बैठक संपन्न
कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में कई मुद्दों पर बैठक संपन्नSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में एक ओर जहां महामारी कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है वहीं संक्रमित मामलों की रफ्तार थम नहीं रही है इसके चलते ही प्रदेश के उज्जैन जिले में कलेक्टर आशीष सिंह की उपस्थिति में पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें लॉक डाउन के चौथे चरण समेत आगामी ईद पर्व को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में मुस्लिम समुदाय ने रखे विचार

इस सम्बन्ध में, बैठक के दौरान मुस्लिम समाज से जुड़े प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने का निर्णय लिया है। वहीँ साथ ही कहा कि, मस्जिदों में जिनको अनुमति है वही प्रमुख नमाज अदा करेंगे बाकि समाजजन अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे, इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई की भी मुस्लिम समाजजनों ने प्रशासन से बात कही है।

जिले में कोरोना के मामलों में बढ़त

मध्यप्रदेश के उज्जैन में अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है बता दें कि, उज्जैन जिले में रविवार रात कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आये हैं, रविवार रात आई रिपोर्ट में कुछ नए इलाकों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन इलाकों को सील कर दिया गया है। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com