जबलपुर: हाईकोर्ट का आदेश जारी, आज से सभी अदालतों में नियमित होगी सुनवाई

जबलपुर, मध्यप्रदेश: अब आज यानि सोमवार से सभी अदालतें नियमित रूप से चलेंगी तो वही कई मुद्दों पर सुनवाई भी शुरू हो जाएगी।
आज से सभी अदालतों में नियमित होगी सुनवाई
आज से सभी अदालतों में नियमित होगी सुनवाईSocial Media

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ जबलपुर हाईकोर्ट ने सभी जिला जजों को बड़ा आदेश जारी किया है जिसके चलते अब आज यानि सोमवार से सभी अदालतें नियमित रूप से चलेंगी तो वही कई मुद्दों पर सुनवाई भी शुरू हो जाएगी।

जिला जजों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

इस संबंध में बताते चलें कि, जबलपुर हाईकोर्ट ने जहां आदेश जारी किया है वहीं आदेश के तहत यह भी कहा है कि, अदालत में सुनवाई के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए। इस आदेश को लेकर अपर सत्र न्यायाधीश पद्मेश शाह ने पुष्टि की है। इसे लेकर अभिभाषक हरदयाल सिंह ने बताया कि इस आदेश के बाद अब जहां अदालतों में नियमित रूप से सुनवाई होने होगी तो वहीं लंबित मामलों में वादकारियों को राहत मिलेगी।

कोरोना लॉक डाउन के चलते बंद हो गई थी सभी अदालतें

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, कोरोना के बड़े संकटकाल और लॉकडाउन के चलते सभी अदालतें बंद कर दी गई थीं। वहीं इस संबंध में सिर्फ पांच साल पुराने प्रकरणों, अंडर ट्रायल, राजीनामा और अपील संबंधी मामलों में ही सुनवाई हो रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co