सोशल मीडिया पर खाचरौद पुलिस की सख्त नजर, होगी सख्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच पुलिस प्रशासन ने अपनाया सख़्त रवैया, खाचरौद एसडीओपी पुलिस अरविंद सिंह बोले नही बिगड़ने देंगे शहर की फिजा।
सोशल मीडिया पर खाचरौद पुलिस की सख्त नजर
सोशल मीडिया पर खाचरौद पुलिस की सख्त नजरGaurav Kapoor

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट से देश के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पुलिस डॉक्टर मिलकर सामना कर रहे हैं। कहीं कोई मुस्लिम के लिये खाना पहुँचा रहा है तो कोई मुस्लिम हिंदू अर्थी को श्मशान तक ले जा रहा है। इसी तरह देश मे डॉक्टर पुलिस पर हमले भी हो रहे हैं, निर्मम हत्याकांड भी देखने को मिल रहे हैं जानकारियां भी सामने आ रही हैं और एक ट्रेड भी चल रहा है भेड़ वाली चाल का प्रत्येक घटनाओं पर देश में पुलिस एक्शन के तहत आरोपियों तक पहुँचती भी है और अपराधियों को जेल की सलाखों में धकेलती भी है।

भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को बोलने की आजादी है अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है लेकिन अप्रमाणित आजादी देश मे जहर घोलने का काम कर रही है देश में कहीं भी कोई घटना हो उज्जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम भी अपनी विचारधारा को रखने में पीछे नहीं हटते हैं देश में घटित घटनाओं से मन तो आहत होता है लेकिन ये समझना जरूरी भी है कि हमें भारत की पुलिस पर न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास होना चाहिये देश की घटनाओं का ज़िक्र जब तीखी भाषाओं में सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप फेसबुक पर होता है, दो पक्षों की कमेंटबाजी होती है तो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बढ़ जाती है।

ऐसे मामलों में भी खाचरौद पुलिस की टीम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट रही है। सोशल मीडिया पर खाचरौद पुलिस की सख्त निगरानी देखी जा रही है साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से भी शरारती तत्वों की धरपकड़ में पुलिस कार्य कर रही है।

एसडीओपी पुलिस खाचरौद अरविंद सिंह के निर्देशन में लाकडाउन पालन अवैध शराब की धरपकड़ सहित जुआरियों की धरपकड़ के मामलों में सख्त कार्रवाई की गई हैं जिसकी प्रशंसा नगरवासियों द्वारा की जा रही है। कोरोना योद्धाओं के बेहतर कार्य के चलते सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्पहारों से भी सम्मान किया जा रहा है, वहीं साप्रदायिक सद्भाव बरकरार रखने हेतु समन्वय स्थापित कर इस कोरोना जंग से पुलिस प्रशासन दो-दो हाथ कर रहा है।

चर्चा में एसडीओपी पुलिस अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस की सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करना है, जनता की समुचित सुरक्षा और शिकायतों पर न्यायोचित कार्रवाई करना पुलिस का कर्त्तव्य भी है और नैतिकता भी ।

जनता को गुंडे बदमाशों से परेशानी हो, परिवार के झगड़े हों, पुलिस की भूमिका रहती है शांति स्थापित करने की। वर्तमान स्थिति में कोरोना से जंग में पुलिस कार्य कर रही है। हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस जंग में अपने प्राणों को न्यौछावर किया है पुलिस पूरी तरह से जनता की सुरक्षा शांति व्यवस्था को कायम रखने में कोई कोताही नही बरतेगी सोशल मीडिया पर यदि धर्म के संबंध में या उकसाने हेतु कोई भी गलत बातें लिखी जायेंगी, जिससे दूसरे पक्ष को आपत्ति हो क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना हो ऐसे मामलों में खाचरौद पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी चाहे संबंधित किसी भी धर्म से जुड़ा व्यक्ति हो क्षेत्र की फिजा को किसी भी हाल में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co