मंत्री सिलावट पहुंचे उज्जैन, शिप्रा नदी की सफाई को लेकर दिया टालमटोली जवाब
उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां सरकार द्वारा नई योजनाएं और कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर कार्यवाही भी शुरू हो गई है इस बीच ही MP के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट अपनी पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां शिप्रा नदी के शुद्धिकरण को लेकर सवाल पर टालमटोली सा जवाब दिया है।
शिप्रा नदी के सफाई को लेकर दिया ये जवाब
इस संबंध में, मीडिया ने जब उनसे शिप्रा नदी के शुद्धिकरण को लेकर सवाल किया कि, कल मकर संक्रांति का पर्व है। हजारों श्रद्धालु शिप्रा में स्नान करेंगे, तो ऐसे में क्या आप उस स्थान को देखना चाहेंगे, जहां खान नदी का पानी शिप्रा में मिल रहा है, इस पर मंत्री सिलावट ने टालामटोली सा जवाब देते हुए कहा कि, अभी नहीं। फिर कभी इस पर चर्चा करेंगे।
शिवराज सरकार की नीतियों को लेकर कही बात
इस संबंध में आगे बयान देते हुए मंत्री सिलावट ने कहा कि, शिवराज सरकार अन्नदाताओं के लिए जितना संभव है, उससे कहीं अधिक काम कर रही है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषि मंडियां कभी बंद नहीं होंगी। किसान देश के किसी भी कोने में अपनी उपज को बेच सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।