उज्जैन: टीकाकरण करने पहुंची टीम पर लोगों ने किया हमला, एक हुआ गंभीर घायल

उज्जैन, मध्यप्रदेश: आज कोरोना टीकाकरण करने पहुंची टीम पर लोगों ने हमला कर दिया जिस हमले में एक गंभीर घायल हुआ।
टीकाकरण करने पहुंची टीम पर लोगों ने किया हमला
टीकाकरण करने पहुंची टीम पर लोगों ने किया हमलाDeepika Pal

उज्जैन, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही आज कोरोना टीकाकरण करने पहुंची टीम पर लोगों ने हमला कर दिया जिस हमले में एक गंभीर घायल हुआ तो वहीं अन्य तहसीलदार समेत टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को उन्हेल के पास मालीखेड़ी में टीम टीकाकरण करने पहुंची थी। जहां पारदी मोहल्ले में कुछ लोगों ने टीका लगवाने से मना कर दिया। उन्हें समझाने के लिए तहसीलदार अनु जैन भी पहुंचीं। जिसके साथ सहायक सचिव का पति शकील कुरैशी सबको समझाने लगे लेकिन अचानक ही 50 से अधिक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिस हमले में किसी ने सचिव के पति शकील कुरैशी का सिर फोड़ दिया जिससे वे घायल हो गए वहीं, अन्य तहसीलदार समेत टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।

पुलिस द्वारा कार्रवाई है जारी

इस संबंध में, इस हमले की सूचना पुलिस थाने को दी गई। बताया जा रहा है कि, तहसीलदार अनु जैन की टीम में सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी लोगों से चर्चा कर रहे थे। तभी एक युवक ने सहायक सचिव के पति शकील मोहम्मद पर लाठी से हमला कर दिया। घटना के बाद सूचना मिलने के बाद SDM आशुतोष गोस्वामी, CSP मनोज रत्नाकर, उन्हेल TI दौलतराम जोगावत घटनास्थल पर पहुंचे। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com