उज्जैन में खूनी संघर्ष: दो पक्षों के विवाद में चाकूबाजी से सात हुए घायल
उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां संक्रमण के कम प्रभाव के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं संकटकाल के बीच आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच ही शहर के इलाके से खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है जहां दो पक्षों के विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई जिसमें सात लोग गंभीर घायल हुए है। वहीं मामले को दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र के कंचनपुरा का है। जहां बीते दिन रविवार रात दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जहां विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी और तलवार बाजी हुई। बताते चलें कि, यह वारदात दो परिवार संजू रायकवार और श्यामलाल सूर्यवंशी के बीच हुई है। घायल श्यामलाल ने जैसा कि बताया, संजू ने चाकू और उसकी पत्नी उषा ने तलवार से हमला किया था जहां श्यामलाल को गले में चाकू लगा। इसी विवाद के दौरान बीच-बचाव करने में श्यामलाल के पक्ष से जयंती सूर्यवंशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी को भी तलवार और चाकू लगे। श्यामलाल के लड़के आशीष और भतीजे हेमंत को भी चोट आई। जहां बताया जा रहा है कि मामले की वजह सिर्फ इतनी थी कि, मामले में घायल जयंती अपने बच्चों को डांट रही थी, तभी संजू की पत्नी उषा को लगा वह उसे बुरा भला कह रही है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।
मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी
इस संबंध में, घटना की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को मिलते ही मामले को संज्ञान में लिया गया। वहीं जिला अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां थाने के टीआई दिनेश प्रजापति ने घायलों के बयान लिए तो वहीं दोनों पक्षों के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिस पर कार्रवाई जारी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।