उज्जैन: हजारों मजदूर आये वापस, उल्लंघन-प्रतिबन्धों पर आए नए निर्देश

मध्यप्रदेश में संकट काल के बीच उज्जैन संभाग के कई मजदूर अपने-अपने जिलों में वापस आ गये हैं, सरकार ने जारी किये आंकड़े।
सरकार ने जारी किये आंकड़े
सरकार ने जारी किये आंकड़ेSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में संकट काल के बीच मालवांचल के उज्जैन संभाग के 65 हजार से अधिक मजदूर अपने-अपने जिलों में वापस आ गये हैं, आधिकारिक जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के अब तक कुल 65 हजार 213 प्रवासी मजदूर अपने-अपने जिलों में वापस आ चुके हैं। इनमें से 11 हजार 71 प्रवासी मजदूरों के मनरेगा के अंतर्गत नए जॉबकार्ड बनाएं गये हैं। वही संभाग में कुल 21367 निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों में संभाग में कुल 153986 मजदूर कार्यरत हैं।

वही उल्लघंन करने वालों पर कार्यवाही

उज्जैन जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दस दिनों में डेढ़ हजार से अधिक लोगों पर कार्यवाही की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दस दिनो में लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक एवं अनाधिकृत रूप से घूमने वाले 1565 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनके विरू़द्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। इसके अलावा जिले के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अब लगातार दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है और सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन का प्रभावी पालन कराया जावे एवं बिना पासधारी व्यक्ति को शहर में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जावे।

उज्जैन में वैवाहिक आयोजन पर प्रतिबंध

उज्जैन में जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के कारण शहर की नगर निगम सीमा में वैवाहिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा-144 के तहत आदेश पारित कर उज्जैन नगर निगम सीमा के भीतर वैवाहिक आयोजन किया जाना प्रतिबंधित कर दिया है और निगम सीमा के बाहर स्थित चिन्हित किये गये होटल, मैरिज गार्डन अथवा धार्मिक स्थल पर वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करने की अनुमति शर्तों के अधीन दी जा सकेगी। कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अन्तर्गत अनुमति प्राप्त विवाह आयोजन में भी वर पक्ष से पांच एवं वधू पक्ष से पांच इस प्रकार कुल 10 व्यक्तियों से अधिक को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com