उज्जैन हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक से की चोरी
उज्जैन हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक से की चोरीSocial Media

उज्जैन हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक से की चोरी

उज्जैन हाईवे (Ujjain Highway) पर एक बेहद ही रिस्की और हैरान करने वाला मंजर देखने को मिला। उज्जैन हाईवे पर हाल ही में चलती बाइक से चलते ट्रक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

हाइलाइट्स-

  • देवास-उज्जैन हाईवे पर रिस्की और हैरान करने वाला मामला

  • चलती बाइक से चलते ट्रक में की चोरी

  • ट्रक कटिंग की इस वारदात का एक वीडियो आया सामने

  • सिंगावदा गांव के पास की बताई जा रही है यह घटना

उज्जैन, मध्य प्रदेश। एमपी में चोरी-लूटमार के केस लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। लोग दिनदहाड़े लोगों को लूट लेते हैं। हाल ही में देवास-उज्जैन हाईवे (Ujjain Highway) पर एक बेहद ही रिस्की और हैरान करने वाला मंजर देखने को मिला। उज्जैन हाईवे पर हाल ही में चलती बाइक से चलते ट्रक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है।

बता दें कि, चोरी करने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, एक बदमाश ट्रक के पीछे-पीछे बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा बदमाश ट्रक पर चढ़कर बोरिया नीचे गिराता जाता है। यह घटना सिंगावदा गांव के पास की बताई जा रही है। सामने आया वीडियो 17 सेकेंड का है।

क्या दिखाया है वीडियो में:

वीडियो में देखा जा सकता है कि, चलती बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बड़ी आसानी से चलते हुए ट्रक पर चढ़ता है और इसके बाद इसके बाद ट्रक में रखी बोरियों को पैरों से नीचे गिरा देता है। काम होने के बाद वो बोरियां उठाते है और बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो जाते है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, उज्जैन के आसपास के इलाकों में ट्रक कटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। इसकी शिकायतें भी पुलिस तक पहुंचती हैं। बदमाश खुद की जान मुश्किल में, तो डालते ही हैं, दूसरे राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

उज्जैन हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक से की चोरी
राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में जेपी नड्डा का संबोधन
उज्जैन हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ट्रक से की चोरी
CM शिवराज ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेंट किया पुष्प गुच्छ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co