Uma Bharti ने शराब के खिलाफ सरकार को दिया अल्टीमेटम, कांग्रेस ने ली चुटकी

भोपाल, मध्यप्रदेश। उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 जनवरी तक शराब बंदी नही की तो मैं सड़क पर आउंगी।
Uma Bharti
Uma Bharti Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने दुबारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, शराबबंदी को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि, उमा भारती ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 जनवरी तक शराब बंदी नहीं की तो फिर मैं सड़क पर आउंगी।

उमा भारती ने बयान-

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए कहा- सीएम शिवराज और वीडी शर्मा को 15 जनवरी तक का समय देती हूं। 14 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएंगे हम, सरकार हमारा साथ दे। 15 जनवरी के बाद इस अभियान का नेतृत्व में खुद करुँगी, सड़क पर उतरूंगी।

उमा भारती का बयान- शराबबंदी लट्‌ठ से ही होगी

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी जागरुकता से नहीं लट्ठ से ही हो सकती है। बताते चलें कि यह इससे पहले भी प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर तीखे तेवर दिखा चुकी हैं, उमा भारती ने पहले भी ऐलान किया था कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर शराबबंदी के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा था- "मध्य प्रदेश की बेटी खुशबू इस अभियान का नेतृत्व करेंगी" हालांकि इस के बाद उमा भारती के तेवर ढीले पड़ गए थे। इसके बाद आज फिर उमा भारती के ऐलान से फिर हलचल मच गई है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए कहा- "उमा भारती जी , आपने आज भी 15 जनवरी तक प्रदेश में शराबबंदी करने की बात कही है , सड़कों पर आने की बात कही है। इसके पहले 2 फ़रवरी को भी आपने घोषणा कर कहा था कि 8 मार्च महिला दिवस से आप नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करेगी। आप का अभियान चला ही नहीं, आप घोषणा कर ग़ायब हो गयी"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com