अयोध्या, श्रीराम व गंगा भाजपा की प्रॉपर्टी नहीं है- उमा भारती

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : कांग्रेस अब सत्ता में नहीं आएंगी उसे परमानेंट विपक्ष में ही रहना होगा। विपक्ष में कैसे काम किया जाता है इसके लिए अगर ट्रैनिंग लेने की जरूरत हो तो हम दे देंगे।
अयोध्या, श्रीराम व गंगा भाजपा की प्रॉपर्टी नहीं है- उमा भारती
अयोध्या, श्रीराम व गंगा भाजपा की प्रॉपर्टी नहीं है- उमा भारतीSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। अयोध्या, श्रीराम व गंगा को भाजपा पहले अपनी प्रॉपर्टी मानकर काम कर रही थी और जब कांग्रेसी किसी मंदिर पर जाते थे तो भाजपा नेता सवाल उठाते थे, लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यह कहकर चौंका दिया है कि अयोध्या, श्रीराम व गंगा भाजपा की प्रॉपर्टी नहीं बल्कि वह सभी धर्मो एवं देश के लोगों के है। उमा भारती मंगलवार को ग्वालियर आई थी।

महाराष्ट्र में कंगना रनौत को लेकर पूछे गए सवाल पर उमा ने कहा कि इस तरह की बात राजनीतिज्ञों से मत पूछा करों, हमें इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। कमलनाथ कह रहे हैं कि 27 सीटे कांग्रेस जीतेगी? इस पर उमा ने कहा इसमें नई बात क्या है, यह तो सभी दल के लोग कहते है। अब कमलनाथ कह रहे है और वह ग्वालियर आ रहे है तो उनको कौन रोक सकता है, लोकतंत्र है सभी को बोलने एवं आने-जाने की आजादी है।

कांग्रेस द्वारा आखिर विरोध कर काले झंडे क्यों दिखाएं जा रहे हैं? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि सभी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन विरोध शालीन होना चाहिए। अब कांग्रेस को जो लोग छोड़कर गए हैं उसके बारे में कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए, कुछ तो कमी रही होगी। मैं कमलनाथ से बात कर कहूंगी कि अपने कार्यकर्ताओं को कहो कि विरोध छोड़ मुद्दों पर लड़े, वैसे कमलनाथ काफी शालीन व्यक्ति है। हम भी विपक्ष में रहे है और जनता के लिए मुद्दो पर लड़ाई लड़ने का काम किया, अटलजी ने तो कभी किसी के लिए अपशब्द तक नहीं बोला तो फिर कांग्रेसियों को कम से कम उन्ही से कुछ सीख लेना चाहिए थी। भाजपा तो 2003 में आकर सत्ता में आई है।

उमा ने बताया कि कांग्रेस को अब परमानेंट विपक्ष में रहना है, क्योंकि अब सत्ता में तो आ नहीं सकती है इसलिए मैं कमलनाथ से कहूंगी कि विपक्ष में कैसे काम किया जाता है इसके लिए अगर ट्रैनिंग लेने की जरूरत हो तो हम दे देगें, क्योंकि कांग्रेस को विपक्ष में रहने की ज्यादा आदत नहीं है, लेकिन अब जनता उनको सत्ता देना नहीं चाहती तो फिर ट्रैनिंग हमसे ले लें। उमा भारती ने स्व. अटलजी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने उनसे काफी कुछ सीखा है, अयोध्या का आंदोलन किया तो पुलिस की लाठी-डंडे खाएं पर पुलिस पर कभी हमला नहीं किया और न गाड़ियां जलाई, लेकिन अब जो राजनीति की पीढ़ी है वह जल्द ही उत्तेजित हो जाती है, राजनीति करने वालो को उत्तेजित नहीं बल्कि शालीन होना चाहिए, क्योंकि जनता सब देखती है।

प्रद्युम्न पहुंचे उमा से मिलने, पैर छू लिया आशीर्वाद :

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ग्वालियर आने की जानकारी लगने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनसे मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंच गए। इस दौरान मंत्री तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस मौके उमा ने प्रद्युम्न से कहा कि मेरा आशीर्वाद है और कोई दिक्कत हो तो मुझे फोन कर देना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com