उमा भारती ने ओरछा में शराब की दुकान पर फेंका गोबर, ट्वीट कर कही यह बात
ओरछा, मध्य प्रदेश। एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार मांग कर रहीं हैं। शराब की बिक्री को लेकर हमेशा ही आक्रमक रवैया रखने वाली उमा भारती ने एक बार फिर ओरछा में इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अब बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले निवाड़ी जिले के ओरछा में शराब दुकान पर गाय का गोबर फेंका है।
बता दें कि, यह मामला निवाड़ी जिले में स्थित राम की नगरी ओरछा की है। बता दें, बीते दिन मंगलवार को देर रात 8.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ओरछा पहुंची थी। जहां वह अपने समर्थकों के साथ रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जा रही थी। ओरछा के दरवाजे विवेकानंद त्रिराहा पर उन्हें शराब की दुकान नजर आई, तो उन्होंने उस दुकान पर गोबर फेंका। उन्होंने दुकान के बारे में पुलिस कर्मचारियों से चर्चा की और कहा कि, ओरछा जैसी पवित्र नगरी के मुख्यद्वार पर शराब की दुकान संचालित होना सही नहीं है।
उमा भारती ने किये कई ट्वीट:
उमा भारती ने इस बारे में एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि, "सरकार को ज्ञापन दिए तथा प्रशासन से भी इस दुकान को हटाने हेतु बार-बार गुहार लगाई, क्योंकि यह इस पावन नगरी के माथे पर बड़ा कलंक है। हर तरह से नियम विरुद्ध इस दुकान के विरोध में अब लोगों की कोई भी प्रतिक्रिया अपराध नहीं कहीं जाएगी, क्योंकि यहां पर दुकान खोलना ही महा अपराध है।"
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, "पवित्र गोशाला की गाय का थोड़ा सा गोबर मैंने शराब की दुकान पर छिड़क दिया है, मैं भोपाल पहुंचकर इस विषय पर बात करूंगी।" बता दें, उमा भारती पिछले कुछ महीने से प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर आक्रामक नजर आ रही हैं। इससे पहले वे भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंककर अपनी नाराजगी जता चुकी हैं।
इससे पहले उमा भारती ने मार्च में भोपाल के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में शराब की एक दुकान पर पत्थर फेंके थे। उन्हें देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन ठेकेदार चुपचाप खड़ा उनका हंगामा देखता रहा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।