उमरिया हादसा
उमरिया हादसा Social Media

उमरिया हादसा : यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कई घायल

उमरिया, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है।

उमरिया, मध्यप्रदेश। MP में आखिर क्यों नहीं थम रहा "सड़क हादसों का कहर" आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, चिंताजनक बात यह है कि- एमपी में तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच अब मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

घोघरी घाट के पास हुआ हादसा :

थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग स्थित घोघरी घाट के पास प्रयागराज से बिलासपुर जा रही यात्रियों से भरी बस सीजी 10 एएस 4483 अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे के बाद घटना की जानकारी पर मौके पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं, वहीं घायलों के फौरी तौर से इलाज के लिए घटना स्थल 108 भी रवाना हो गई है। इस हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है।

हादसे में कई लोग हुए घायल :

हादसे में 04 वर्षीय मासूम बेटी भूमिका पिता मनीष साहू एवं उसकी मां नीतू पति मनीष साहू उम्र 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार एवं बेटी बनिता पिता बसंत राय उम्र 18 वर्ष निवासी बिलासपुर के घायल होने की खबर है, वही मासूम बच्चों एवं महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी (एटा) उत्तरप्रदेश, दिलीप कुमार पिता परधनिया उम्र 38 वर्ष निवासी कवर्धा, नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ल उम्र 42 वर्ष निवासी प्रयागराज, जीवन पिता मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़, घनश्याम पटेल, दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर), दीपक पिता दुखु राम उम्र 20 वर्ष निवासी उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद उम्र 32 निवासी खोह, हलधर पिता दासरती पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़), प्रमोद कुमार पिता टीका राम उम्र 32 वर्ष निवासी घटगांव भी बस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है। घटना किन कारणों से घटित हुई है, फिलहाल साफ नहीं है, हालांकि इस दुर्घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस हादसे में अधिकांश घायल दूसरे प्रदेशो के बताए जा रहे है, जिन कारणों से उनकी मदद के लिए प्रशासन एक्टिव है और मदद के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

कप्तान पहुंचे चिकित्सालय :

देर रात करीब 3:30 निगहरी के समीप मनु ढाबे के पास हुए बस हादसे के बाद से ही एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस टीम सभी घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल लाई है। मरीजों को कुशलता पूर्वक जिला अस्पताल में एडमिट के बाद एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना है। इस मामले में थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश से बिलासपुर छत्तीसगढ़ जाने वाली पुष्पराज बस क्रमांक सीजी 10 -ए एस 44 83 उमरिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम निगहरी के आगे मनु ढाबा के पास सुबह 3:30 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें करीब 40-45 व्यक्ति सवार थे, जिसकी सूचना हंड्रेड डायल के माध्यम से मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली अपने स्टॉप के साथ तत्काल मौके से घटनास्थल पहुंचे और बस के अंदर फंसे घायलों को निकाल कर हंड्रेड डायल एवं 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल जिला अस्पताल उमरिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, घायलों के हाल-चाल जानने के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओपी रविशंकर पांडेय, थाना प्रभारी कोतवाली सुंद्रेश सिंह मौके से अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाना एवं अस्पताल की टीम सिविल सर्जन डॉ रोहिल्ला अपनी पूरी टीम के साथ सभी घायलों को तत्काल बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराए तथा पुलिस अधीक्षक उमरिया के द्वारा बस मालिक से संपर्क कर बस की सवारियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करवाई गई एवं सभी घायलों को चाय-नाश्ता-पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co