आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम गौरव
आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम गौरवSocial Media

आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम गौरव, दिन-रात चले रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच पाई जान

उमरिया, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में बोरवेल में फंसे मासूम बच्चे को बचाया नहीं जा सका है, मासूम गौरव जिंदगी की जंग हार गया है।

उमरिया, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) जिले के बड़छड़ गांव में बोरवेल में फंसे मासूम बच्चे को बचाया नहीं जा सका है। आखिर मासूम गौरव जिंदगी की जंग हार गया है। दिन-रात चले रेस्क्यू के बाद भी मासूम गौरव की जान नहीं बच पाई है।

बोरवेल में फंसा गौरव जिंदगी की जंग हार गया :

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर को बोरवेल में फंसा गौरव जिंदगी की जंग हार गया। जबलपुर से आई एसडीईआरएफ की टीम ने मासूम गौरव को बोर से बाहर तो निकाल लिया, परन्तु दुर्भाग्य से 18 घंटे तक बोर में फंसे गौरव ने पहले ही दम तोड़ दिया था। मासूम को बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां शासकीय चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेत में खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया था गौरव :

दरअसल, गुरुवार की दोपहर खेत में खेलने के दौरान गौरव बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद से ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया था। वही 2 घंटे के अंदर जिले का पूरे पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंच चुका था। यहां तक कि शहडोल से एडीजीपी डीसी भी मौके पर पहुंच गए थे। जिला प्रशासन ने शासन को भी इस घटना की जानकारी दे दी थी। वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभियान को तेजी से चलाने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे।

दिन-रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन :

दिन-रात चले चले अभियान के बाद आखिरकार गौरव को बोरवेल से निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बाद में मासूम गौरव का पीएम कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ट्वीट कर बताया- ग्राम बड़छड़ में शुक्रवार की सुबह 4 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक गौरव को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला प्रशासन व समस्त रेस्क्यू टीम ने बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मंत्री विश्वास सारंग ने जताया दुख :

एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने ट्वीट कर कहा- उमरिया जिले में 4 वर्षीय बच्चे के बोरवेल में गिरने से असामयिक निधन का शोक समाचार मिला, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com