Umaria: डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में लगी भीषण आग- एक की मौत, कई घायल

उमरिया, मध्यप्रदेश : उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट हुआ भीषण हादसा, डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में भयानक रूप से आग लग गई।
उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट हुआ हादसा
उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट हुआ हादसाSocial Media
Summary

चंदिया के समीप एनएच-43 पर हुए हादसे में जिस बस में आग लग गई और बच्चे की मौत हो गई, हादसा किन कारणों से हुआ यह भी स्पष्ट नहीं हो सका, मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंच चुके थे, लेकिन परिवहन अधिकारी का पता लोग ढूंढते रह गये।

उमरिया, मध्यप्रदेश। कहने को एक तरफ सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, अब मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria) में हुआ हादसा, भीषण टक्कर के बाद एक यात्री बस में आग लग गई।

जानिए कैसे लगी आग :

ये हादसा उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया कटनी मार्ग पर चंदिया के निकट डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में भयानक रूप से आग लग गई, बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 5 माह की मासूम दीपांशी की मृत्यु हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद जब पुलिस ने नगर पालिका चंदिया में दमकल भेजने के लिए फोन किया तो पुलिस को यह जवाब मिला कि दमकल खराब है। उसमें डीजल नहीं है और उसके टायर पंक्चर पड़े हैं। महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित नगर पालिका की यह स्थिति थी। जिसके कारण उमरिया से दमकल बुलाना पड़ा। उमरिया से दमकल पहुंचने के बाद ही बस में लगी आग को बुझाया जा सका।

बस में आग लगते ही यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार :

बता दें कि, बस में आग लगते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए बस से नीचे कूदने लगे। कई यात्रियों को दुर्घटना की वजह से गंभीर चोट आई है, सभी घायलों को उपचार के लिए चंदिया और उमरिया जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जो ज्यादा घायल थे उन्हें उमरिया जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि जो साधारण रूप से घायल थे उन्हें चंदिया अस्पताल भेजकर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

घटना में ये लोग घायल :

घायलों में सुभाष वर्मा पिता सदन प्रसाद वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी कौडिय़ा, जानकी राय पति दिनेश राय उम्र 29 वर्ष, दीनबंधु पिता सुंदरलाला साहू उम्र 74 वर्ष निवासी चंदिया, यश यादव पिता नीरज उम्र 8 वर्ष खमरिया ढीमरखेरा, लीला यादव पति नीरज उम्र 26 वर्ष, रामचरण महरा उम्र 70 वर्ष निवासी खमरिया ढीमरखेरा, चंदा दाहिया पति सेमाली दाहिया उम्र 47 वर्ष, 'योति यादव पति वीरेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष, देवांष यादव पिता वीरेंन्द्र यादव 5 माह, उषा बर्मन पति रामदास बर्मन उम्र 45 वर्ष, माया यादव पति कमलेष यादव उम्र 35 वर्ष, कमला साहू पति मिल्लू उम्र 46 वर्ष रथेली, चंदा श्रीवास्तव पति अशोक श्रीवास्तव उम्र 55 वर्ष शामिल है।

चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया-

बस में किसी भी तरह से कोई 'वलनशील पदार्थ नहीं पाया गया है। संभवत आग डीजल टंकी फटने के कारण लगी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस एमपी जिले के ग्राम घुलघुली से सिहोरा जा रही थी। यह बस लगभग 4:30 बजे बस स्टैंड से निकली है और 5 बजे के आस-पास दुर्घटना का शिकार हो गई, यह घटना चंदिया से महज 3 किलोमीटर पहले बरम बाबा धाम के पास हुई है। एनएच-43 पर हुई इस घटना के बाद रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों के कतार लग गई। आग लगने के कारण हाईवा भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वही उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस हादसे में मृत मासूम एवं घायलों को आर्थिक मदद देने की बात कही है। उन्होंने इस पूरे हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com