मेडिकल की आड़ में चोरी-छिपे संचालित हो रही क्लीनिक
मेडिकल की आड़ में चोरी-छिपे संचालित हो रही क्लीनिकराज एक्सप्रेस, संवाददाता

Umaria : मेडिकल की आड़ में चोरी-छिपे संचालित हो रही क्लीनिक, आखिर कब होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहडोल रोड में मेडिकल की आड़ में चोरी छुपे क्लीनिक को फर्जी तरीके से संचालित कर लोगों का इलाज कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

उमरिया, मध्यप्रदेश। जिले के नगर परिषद मानपुर अंतर्गत बगैर डिग्री डिप्लोमा के फर्जी तरीके से मेडिकल की आड़ में चोरी-छुपे डॉक्टरी कर रहे डॉ. ए .के. साहू के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग आखिर कब कार्यवाही करेगा? स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहडोल रोड में मेडिकल की आड़ में चोरी छुपे क्लीनिक को फर्जी तरीके से संचालित कर लोगों का इलाज कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।

मूकदर्शक बनें जिम्मेदार :

ग्रामीणों ने बताया कि बगैर डिग्री डिप्लोमा के डॉ. ए. के.साहू नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से लोगों को जांच कर इंजेक्शन लगा रहा है, नियम विरुद्ध तरीके से दवापर्ची लिख रहा है जबकि दवाई लिखने का अधिकार केवल एमबीबीएस डॉक्टर को है, आखिर किसकी शह पर डाक्टर खुले आम लोगों का इलाज कर रहा है, शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, कुछ माह पहले जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में बिना रजिस्ट्रेशन के लैब पैथोलॉजी का संचालन कर रहे, लोगों के विरुद्ध 4 दुकानें सील की गई थीं, लेकिन बीएमओ डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही से क्यों परहेज कर रहे हैं यह भी एक सवाल उठता है।

आखिर क्यों मेहरबान है स्वास्थ्य विभाग :

स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते डाक्टर फर्जी तरीके से लोगों का इलाज कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं सवाल यह भी उठता है कि स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों पर मेहरबान क्यों है यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर कौन सी मजबूरी है कि स्वास्थ्य विभाग फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने से कतरा रहा है यह लोगों की समझ से परे है कोरोना काल में आदमी भी नियमित तरीके से इलाज कर प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी एक सवाल उठता है स्वास्थ विभाग ने गाइडलाइन जारी किया था जो कि नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐसे फर्जी डॉक्टरों की मनमानी से प्रशासन लापरवाही उजागर हो रही है। इस संबंध में बीएमओ डॉ. बी.के. प्रसाद से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इनका कहना है :

हम कार्यवाही बहुत करते हैं, आप कलेक्टर साहब को ज्ञापन दो, यदि वह कह देंगे तो हम कार्रवाई करेंगे।

आर. के. मेहरा, सीएमएचओ, उमरिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co