प्रतिबंधित जॉय राइड करवा रहा प्रबंधन: बाघों के अस्तित्व को खतरा

उमरिया, मध्य प्रदेश : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में है, टिकट, हाथी, गाड़ी का मामला आया प्रकाश में...
बाघों के अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट
बाघों के अस्तित्व पर मंडरा रहा संकटKamlesh Yadav

राज एक्सप्रेस। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर सुर्खियों में है, शनिवार की सुबह टिकट, हाथी, गाड़ी का मामला प्रकाश में आया है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में बाघिन टी 42 अपने शावकों के साथ शिकार खा रही थी, तभी आगरा लाज में ठहरे पर्यटक आकाश नागर एवं 9 पर्यटक अन्य जो जिप्सी क्रमांक एमपी 54 टी7032 एवं एमपी 54 टी 1107 में बैठ कर आए, जिनके लिए पहले से हाथी की स्पेशल व्यवस्था की गई थी, उपरोक्त बाघिन के बारे में विवरण है कि यह बाघिन पहले से ही चोटिल है, जिसे कुछ ड्राइवर एवं गाइड द्वारा देखा भी गया था, वह किसी तरह से अपने बच्चों के साथ पल रही है, कई बार बाघ अपने बच्चों के बचाव में फाइटिंग करके घायल हो जाती है।

हाथी से नहीं कराई जा सकती फोटोग्राफी

पार्क प्रबंधन को बाघिन के घायल होने से कोई लेना-देना नहीं है, एक पर्यटक ने कहा कि मैं एक माह से हाथी के लिए प्रयास कर रहा हूं कि मुझे जॉइराइड की सफारी दे दी जाए, किंतु हाथी प्रभारियों द्वारा यह बताया गया कि क्षेत्र संचालक के द्वारा हाथी जॉय राइड सफारी प्रतिबंधित है। यदि दी भी जाएगी तो हाथी केवल निर्धारित मार्ग पर जाएगा, यदि कोई बाघिन शिकार पर अपने बच्चों के साथ है तो, वहां हाथी नहीं जा सकता और यदि राज्य पत्र एनटीसीए के गाइड लाइन को माने तो, हाथी से किसी प्रकार किसी एनिमल की फोटोग्राफी नहीं कराई जा सकती।

बाघों के जीवन पर विपरीत असर

बाघिन के शिकार पर बच्चों के साथ बैठी हो, उसको किसी प्रकार से खलल नहीं किया जा सकता है। किंतु पर्यटन क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा इस बात की चिंता जाहिर नहीं की जा रही है कि बाघों के जीवन व्यापक पर क्या असर पड़ेगा।

मुझे पर्यटन प्रभारी ने जानकारी दी है जॉइराइड के दौरान टाइगर शो नहीं किया जा सकता और यदि ऐसा किया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा।

अनिल शुक्ला उप वन मंडल अधिकारी एवं पर्यटन अधिकारी बांधवगढ़

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com