लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर
लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर Afsar Khan

लॉक डाउन में बाहर निकलने वालों पर ड्रोन की रहेगी नजर

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कोरोना के बढ़ते ख़तरे और लॉक डाउन की स्थिति पर शहर और कस्बे में होगी निगरानी, उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगा अपराध।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए दूसरे चरण के लॉक डाऊन को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने खुद कमान सम्हाल रखी है, गुरूवार को उन्होंने गांधी चौक से ड्रोन के माध्यम से लॉक डाऊन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निगरानी रखने के लिए खुद मोर्चा सम्हालते हुए इस ड्रोन कैमरे से निगरानी का शुभारंभ किया। अब अगर कैमरे की जद में जो भी लोग भी बेवजह घूमते पायेंगे, उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। इस दौरान कप्तान ने संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को लॉक डाऊन के नियमों के पालन करने के साथ ही, बिना मॉस्क और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह भी किया।

सावधानी की, की अपील

इसके अलावा पुलिस लगातार ड्रोन के माध्यम से घोषणा भी कर रही है कि लोग कोरोना वायरस से सावधानी बरतते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलें, कालाबाजारी न करें, किसी किराएदार पर किराया देने का दबाव न बनाएं। साथ ही इन बातों को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी घोषणा की जा रही है। वहीं ड्रोन कैमरे में जहां फुटेज इकठ्ठा होकर कंट्रोल रूम पहुंचेंगे, जिसके बाद पुलिस की टीम सीधे उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बाध्य होगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए जिले को लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कई लोगों के द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी कारण पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन से बाजारों और तंग गलियों की निगरानी करने का फैसला लिया है। ताकि लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा सके।

गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की मौजूदगी में ड्रोन सर्विसलांस के जरिए गलियों की निगरानी कराई गई। लॉकडाउन तोड़ने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है। पुलिस अब ड्रोन से निगरानी कर रही है। ड्रोन के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जा रही है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल मुख्यालय में किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन इलाकों से लॉकडाउन तोड़ने की सबसे ज्यादा रिपोर्ट आ रही है, फिलहाल उन्हीं इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है।

फुटेज में होंगे कैद

पुलिस कप्तान ने बताया कि ड्रोन के जरिए विभिन्न क्षेत्रों का सर्विलांस किया जा रहा है कि कहीं लोग इकट्ठा तो नहीं हो रहे हैं या कहीं पर आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी तो नहीं हो रही है, पुलिस इन सभी पर नजर बनाए हुए हैं और अगर कहीं ऐसा हो रहा है, तो इस वैज्ञानिक तकनीक से सबूत जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की वीडियो फुटेज लाइव मिलेगी, जिससे कि ऐसे लोगों पर एक्शन लेने में आसानी होगी, आवासीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर, औद्योगिक क्षेत्रों और सड़कों पर ड्रोन कैमरे की मदद से कड़ी नजर रखी जाएगी।

सक्रिय है पुलिस बल

पुलिस बल कोरोना के रोकथाम के लिए पूरी तरह सक्रिय है, पुलिस बल ने अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है, उन्होंने कहा जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे में गैर-जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वालों, आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों, भीड़ लगाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है, अगर क्षेत्र में ऐसे कृत्य करते कोई भी पाया गया तो, पुलिस उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co