उमरिया : चावल की सैंपलिंग के लिए वेयर हाउस पहुंचा निरीक्षण दल

उमरिया, मध्य प्रदेश : रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि भंडारित चावल कितने प्रतिशत मानक हैं और कितने प्रतिशत पोल्ट्री ग्रेड का है। दोषी पाये जाने पर होगी कार्यवाही।
चावल की सैंपलिंग के लिए वेयर हाउस पहुंचा निरीक्षण दल
चावल की सैंपलिंग के लिए वेयर हाउस पहुंचा निरीक्षण दलAfsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन भोपाल की 3 सदस्यीय टीम ने मुख्यालय स्थित के.के. वेयर हाउस में रखे लाखों क्विंटल चावल का निरीक्षण किया है, इस दौरान कई बिन्दुओं पर जिम्मेदारों से पूछताछ भी की गई है, 3 सदस्यीय टीम ने भंडारित चावल की सैंपलिंग भी की है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि भंडारित चावल कितने प्रतिशत मानक हैं और कितने प्रतिशत पोल्ट्री ग्रेड का है।

मिलरों पर उठे सवाल :

वर्तमान में वेयर हाउस में लगभग डेढ़ लाख क्विंटल चावल भंडारित है, सप्ताह भर पहले इनके अलावा भोपाल से एक और टीम आयी थी, जो के.के. वेयर हाउस का निरीक्षण किया था, जिसमें जिले के कई मिलरों पर सवाल उठे थे और उनके चावल को भी अमानक बताया गया था, हालांकि अब तक दोषी मिलरों पर कोई कार्यवाही नही की गई है।

लाखों क्विंटल चावल का परिवहन :

कोरोना के बीच हुए लॉक डाउन में जिले से प्रदेश के दूसरे जिले में भारी मात्रा में चावल का परिवहन किया गया है, सूत्रों की मानें तो प्रदेश में सागर जिले के अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह सहित दूसरे जिले में 2 से 3 लाख क्विंटल चावल का परिवहन किया गया है, अगर उक्त चावल सैंपलिंग के दौरान पोल्ट्री ग्रेट का पाया जाता है तो, निश्चित रूप से जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है। गौरतलब है कि मंडला एवं बालाघाट जिले में विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस और राशन दुकानों से चावल की सैंपलिंग की थी, जांच में सैंपलिंग चावल पोल्ट्री ग्रेट का मिला था।

इनका कहना है :

निरीक्षण दाल-चावल के सैंपल लिये हैं, लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही चावल के मानक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।

एस.डी. बिरहा, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, उमरिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com