उमरिया : रेत माफिया प्रशांत ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी

उमरिया, मध्य प्रदेश : अवैध रेत के कारोबार के खिलाफ बयान देने पर कलेक्ट्रेट में विवाद। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग।
रेत माफिया प्रशांत ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी
रेत माफिया प्रशांत ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकीSocial Media

उमरिया, मध्य प्रदेश। जिले के मानपुर में पूर्व में पंचायत के माध्यम से संचालित होने वाली बल्हौड़ रेत खदान में प्रशांत द्विवेदी का कब्जा रहा है, इतना ही नहीं नियम विरूद्ध तरीके से रेत का भण्डारण स्वीकृत कराया गया, जांच में जब करोड़ों रूपये का जुर्माना खनिज विभाग के द्वारा प्रस्तावित करते हुए कलेक्टर न्यायालय में पेश किया तो, रेत माफिया प्रशांत ने ग्रामीण को परिसर में सोमवार को जान से खत्म करने की धमकी दी।

करोड़ों का जुर्माना :

प्रशांत द्विवेदी ने पंचायत की खदान अपने हाथों में सरपंच के पुत्र के साथ संचालित कराई थी, जिसमें बाणसागर बहुउद्देशीय परियोजना के द्वारा भी करोड़ों रूपये का जुर्माना लगाया गया है, बल्हौड़ विकास समिति के नाम से रेत का भण्डारण भी प्रशांत ने खनिज विभाग से स्वीकृत कराया था। खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध भण्डारण पर कार्यवाही करते हुए 3 करोड़ 54 लाख 62 हजार 250 रूपये का जुर्माना प्रस्तावित करते हुए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया था, जिसकी पेशी चल रही है, इसी में बयान देने आये ग्रामीण को रेत माफिया प्रशांत ने जान से खत्म करने की धमकी दी।

बयान पलटो, नहीं तो मरवा दूंगा :

ग्रामीण बालेश्वर द्विवेदी ने बताया कि बाणसागर, खनिज विभाग ने करोड़ों रूपये का जुर्माना प्रशांत के ऊपर लगाया है और वह लगातार उसे बयान पलटने के लिए दबाव बना रहा था, जब उसने मना कर दिया तो, सोमवार को वह कलेक्टर न्यायालय में बयान देने के बाद बाहर निकला तो, प्रशांत ने उसे खुली धमकी देते हुए कहा कि मेरे ऊपर करोड़ों का जुर्माना तो लगा है, पर तुम्हें निपटाने के लिए मुझे 10 से 20 लाख रूपये खर्च करने पड़ेगें, तुम्हारा काम तमाम हो जायेगा। हलका पटवारी ने भी जांच के अनुसार बयान दिया था, रेत माफिया प्रशांत ने शासकीय कर्मचारी से भी गाली-गालौच की।

कप्तान से कार्यवाही की मांग :

पीड़ित ग्रामीण बालेश्वर प्रसाद द्विवेदी ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल से करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, इतना ही नहीं ग्रामीण का यह भी आरोप है कि रेत के अवैध कारोबार में जुड़े रहने के साथ ही सांई प्रकाश नामक चिटफंड कंपनी में भी प्रशांत के तार जुड़े हुए हैं, उक्त कंपनी की एक इनोवा फर्जी नंबर डालकर प्रशांत घूमता है। अगर उसके ऊपर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो, वह उसके साथ बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता है।

कप्तान से कार्यवाही की मांग
कप्तान से कार्यवाही की मांगAfsar Khan

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co