सड़क दुर्घटना: गुना जिले में अनियंत्रित होकर पलटी कार, हादसे में 3 की माैत

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, हाल ही में दर्दनाक हादसे का मामला गुना से सामने आया है, गुना में तेज रफ्तार कार पलटने से तीन युवकों की मौत।
गुना में तेज रफ्तार कार पलटने से तीन युवकों की मौत
गुना में तेज रफ्तार कार पलटने से तीन युवकों की मौतSocial Media

गुना, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां करोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में दर्दनाक हादसे का मामला मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के गुना जिले में आज एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

चांचौड़ा टीआई राकेश गुप्ता ने बताया

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चांचौड़ा थाना क्षेत्र के तहत नेशनल हाइवे-46 पर कालापहाड़ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। सुबह करीब 6 बजे हाइवे पर कालापहाड़ गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी खाते हुए दूसरी रोड पर आकर उलट गई। टीआई ने बताया कि मृतक आपस में रिश्तेदार थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार रजित (24), विक्की (33) और पीयूष दुबे (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सभी इंदौर के रहने वाले थे। सूत्रों ने बताया कि कार में सवार यह सभी लोग उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर जा रहे थे। पुलिस ने इंदौर में युवकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है। मामले की जांच जारी है। कोरोना संकटकाल के बीच लगातार हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है ऐसे में अगर ऐसे में सावधानी रखना बहुत जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co