Jabalpur : आत्महत्या कर रहे बेरोजगार युवा, शिवराज सिंह दे रहे केवल भाषण

जबलपुर, मध्यप्रदेश : युवा कांग्रेस ने की राजगढ़ जिले के युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग।
आत्महत्या कर रहें बेरोजगार युवा, शिवराज सिंह दे रहे केवल भाषण
आत्महत्या कर रहें बेरोजगार युवा, शिवराज सिंह दे रहे केवल भाषणराज एक्सप्रेस, संवाददाता

जबलपुर, मध्यप्रदेश। राजगढ़ जिले के शेहदखेड़ी ग्राम के युवक कुंदन राजपूत द्वारा नौकरी न मिलने कारण लाइव आत्महत्या किये जाने के मामले में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी मुहिम के तहत थानों में शिकायत देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। शहर के ओमती थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युकां कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश के बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिवराज सिंह चौहान केवल भाषण दे रहे हैं।

ओमती थाने में शिकायत देकर मुख्यमंत्री पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रिजवान अली कोटी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषणों में वक्तव्य देते हैं कि वह प्रदेश के युवाओं के मामा हैं और उन्हें रोजगार देंगे, लेकिन उनके द्वारा किए जाने वाले वादों को पूरा न करने एवं हर रोज नए वादे करने से हताश होकर युवा एवं छात्र आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसका उदाहरण राजगढ़ के युवक कुंदन राजपूत का वह लाइव वीडियो है, जिसमें वह अपनी मौत के बाद दूसरे युवाओं के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने की मांग करता नजर आ रहा है।

वादा करके नौकरी न देना युवाओं के साथ धोखा :

युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने का वादा करके भी नौकरी ना देना छात्र एवं युवाओं के साथ धोखा है। जब मुख्यमंत्री वादा करके उसे पूरा नहीं कर रहे तो युवा हताशा एवं निराशा में आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा रहे हैं इसलिए मुख्यमंत्री पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बादल पंजवानी, तौफीक चंकी, शाहनवाज अंसारी, एजाज अंसारी, शफी खान, अहसान अंसारी, लखन श्रीवास्तव, शाहिद अंसारी, इमरान खान, समीर खान, रियाज खान आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com