शरणार्थी ओर घुसपैठियों में अंतर समझना होगा : नरेंद्र सिंह तोमर
शरणार्थी ओर घुसपैठियों में अंतर समझना होगा : नरेंद्र सिंह तोमर Social Media

शरणार्थी ओर घुसपैठियों में अंतर समझना होगा : नरेंद्र सिंह तोमर

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ग्वालियर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शरणार्थी ओर घुसपैठियों में अंतर समझना होगा

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, इसी के चलते भाजपा द्वारा प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा के नेतागण और कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगो में इस कानून के बारे में जागरुकता जगाने और कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है, एवं कानून के समर्थन में जानकारी दी जा रही है।

CAA 2019 के समर्थन में 11 जनवरी को होने वाले पैदल मार्च की तैयारियों के संबंध में ग्वालियर में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में मुस्लिमों का उल्लेख ही नही है, तो यह दर्द मुस्लिमों की बजाय राहुल गांधी को क्यों हो रहा है। विपक्षी दलों में कांग्रेस और वामपंथी दल अपने वोट बैंक की खातिर देश की जनता में जहर घोलने का काम कर रहे हैं, जबकि हम मानवीय पहलू देखकर सबकी मदद करना चाहते हैं।

तोमर ने कहा कि इसके पहले भी कानून में संशोधन होते रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आते ही विरोध शुरू हो जाता है, क्योंकि मोदी सरकार के फैसले से विपक्षियों की दुकानें बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शरणार्थी ओर घुसपैठियों में अंतर समझना होगा।

तोमर ने कहा कि नागरिकता कानून से भारत के लोगो का कोई लेना देना नही है। यह कानून सिर्फ बांग्लादेश, असम, पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co