J&K की पूर्ण लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर बोले केन्द्रीय मंत्री

इटारसी: जम्मू-कश्मीर की पूर्ण लोकतांत्रिक स्वतंत्रता और अन्य मसलों पर केन्द्रीय कौशल एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किए।
जम्मू-कश्मीर की पूर्ण लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर बोले मंत्री
जम्मू-कश्मीर की पूर्ण लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर बोले मंत्रीShiv Bhardwaj

राज एक्सप्रेस। “जम्मू कश्मीर को जल्द ही पूर्ण लोकतांत्रिक सरकार मिलेगी, बस व्यवस्थाओं में समय लग रहा है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब देने के लिए हमारी सरकार तैयार है।“ उक्त उद्गार केन्द्र सरकार में कौशल एवं उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटने के बाद चलाए जा रहे जनसंपर्क और जनजागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त किए।

दो विधान, दो प्रधान और दो निशान विषय पर दिया उद्धबोधन:

इटारसी के भवानी प्रसाद मिश्र ऑडीटोरियम में आयोजित “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा विषय” पर मुख्य अतिथि के तौर पर भवानी प्रसाद मिश्र उद्धबोधन देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, ''जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाने का काम केवल नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे नेता ही कर सकते हैं जिन्होनें आजाद भारत की सबसे बड़ी समस्या को चुटकियो में ही हल कर दिया। विपक्ष और देश विरोधी लोग देखते रह गए और मोदी, शाह दोनों की जोड़ी ने जम्मू-कश्मीर की आवाम को इतना बड़ा तोहफा दे दिया।"

दो विधान, दो प्रधान और दो निशान विषय पर दिया उद्धबोधन
दो विधान, दो प्रधान और दो निशान विषय पर दिया उद्धबोधनShiv Bhardwaj

जम्मू-कश्मीर में है, खुशी का माहौलः

श्री पांडे ने कहा कि, इस निर्णय से जम्मू-कश्मीर के लोग झूम रहे हैं, तो लद्दाख के लोग सड़कों पर आकर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पीओके की वह 24 सीटें जिन पर चुनाव नहीं होते थे, वहां भी चुनाव होंगे। श्री पांडे ने कहा कि चूंकि मैं बनारस के ही एक विधानसभा क्षेत्र से आता हूं तो मोदी जी से काफी नजदीकियां भी हैं। उन्होंने लोक सभा चुनाव में जनता से जो 370 हटाने का वादा किया था वह पूरा किया।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को मिलेगा फायदा:

श्री पांडेय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले का प्रतिफल आगामी वर्षों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आम लोगों को देखने मिलेगा। जब हमारी सरकार उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं देश के अन्य राज्यों के नागरिकों की तरह ही मुहैया कराएगी। श्री पांडेय के अनुसार कश्मीर और लद्दाख विश्व के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। मोदी सरकार आने वाले कुछ वर्षो में दोनों ही स्थानों की सूरत बदल देगी।

मोदी प्रधानमंत्री बने जब जवानों का बुरा हाल था : डा.शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए डा.शर्मा ने कहा कि कहा कि, जब मोदी जी ने देश की सत्ता संभाली, तो देश के वीर जवानों के हालात रामायण में ऋषि मुनियों के हालातों की तरह ही थे, जिनका आतंकवादी रूपी राक्षसों ने यह हाल किया था। कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर नरेंद्र मोदी ने भी श्रीराम की तरह ही इन राक्षसों सर्वनाश किया है। अभी तो यह शुरूआत है। आने वाले समय में और अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

बड़ी संख्या में अतिथिगण रहे मौजूदः

कार्यक्रम का संचालन जायसवाल और नगराध्यक्ष नीरज जैन ने किया। आभार प्रदर्शन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने किया। क्षेत्र की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक डा.सीतासरन शर्मा, सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे को शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर शर्मा, खनिज के पूर्व अध्यक्ष शिव चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, वरिष्ट भाजपा नेता संतोष पारिख व होशंगाबाद नपा की पूर्व अध्यक्ष मायानारोलिया भी मंच पर उपस्थित थीं।

देरी से पहुंचे मुख्य अतिथिः

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री पांडे को दो बजे कार्यक्रम में पहुंचना था और साढ़े तीन बजे उनका भोपाल वापसी का कार्यक्रम था, किंतु वह साढ़े 3 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और 5 बजे तक रहे। इस बीच सभाकक्ष में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिक उनका इंतजार करते रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com