नगरीय प्रशासन मंत्री ने इन मुद्दों पर दिए बयान, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को धोखा दिया है।
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कई मुद्दों पर दिए बयान
नगरीय प्रशासन मंत्री ने कई मुद्दों पर दिए बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने बयान जारी किए हैं, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कही ये बात।

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को धोखा दिया है, ओबीसी मामले पर कांग्रेस के कारण यह हालत हुए है। मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- जब बीजेपी की सरकार बनी और कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल ने पक्ष रखा। वरना कांग्रेस ने सवा साल तक कोई एडवोकेट खड़ा नहीं किया, कोई कोर्ट में नहीं गया, अब बीजेपी ने यह कार्रवाई शुरू की इसलिए श्रेय लेने के लिए आखरी में एडवोकेट खड़े किए हैं। कांग्रेस ने तो केवल वोट के लिए यह मुद्दा प्रयोग किया।

कांग्रेस के सर्वे पर भूपेंद्र सिंह का तंज

कांग्रेस के सर्वे पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस को सर्वे की आवश्यकता इसलिए हैं कि जमीनी स्तर पर उनके पास कार्यकर्ता नहीं है, इसलिए कांग्रेस सर्वे का सहारा लेती है, बीजेपी कार्यकर्ता जनता के फीडबैक के आधार पर टिकट देती है।

कांग्रेस नेताओं की बगावत पर बोले मंत्री भूपेंद्र-

वहीं, कांग्रेस नेताओं की बगावत पर कहा- देश में कांग्रेस की यह हालत है कि कन्हैया जैसे कांग्रेस के नेता है कांग्रेस में अब भगदड़ मची है कन्हैया वो है जो भारत के टुकड़े करने के नारे लगाते हैं और राष्ट्र विरोधी बात करते थे वो कांग्रेस के नेता हैं, कांग्रेस का चेहरा राष्ट्र विरोधी रहा है कांग्रेस पूरे देश मे समाप्त हो रही है, कांग्रेस में लोग घुटन महसूस कर रहे हैं।

ओबीसी मामले को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान

वही ओबीसी मामले की कोर्ट में सुनवाई को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि आज सुनवाई में सरकार की ओर से पूरा पक्ष मजबूती के साथ रखा जा रहा है, सरकार पूर्व में साफ कर चुकी है कि ओबीसी को 27 वर्ग को प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। 52 फीसदी आबादी को सिर्फ 14% आरक्षण मिल रहा है उन्हें 27% आरक्षण मिलना चाहिए, आज जो निर्णय होगा उस पर सरकार आगे बढ़ेगी।

दिल्ली दौरे पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा-

दिल्ली दौरे पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कल पीएम मोदी देश मे स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 ओर अमृत योजना फेस 2 लॉन्च कर रहे है। इसको लेकर देश के सभी राज्यों के नगरीय प्रशासन मंत्री कार्यक्रम में पहुँच रहे है जिसके बाद इस विषय को लेकर सभी मंत्री चर्चा भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co