उत्तराखंड हादसा: पन्ना में मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे VD शर्मा, परिजनों को दी सांत्वना

उत्तराखंड हादसा: पन्ना में मृतकों के अंतिम संस्कार में BJP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे VD शर्मा
मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे VD शर्माSocial Media

पन्ना, मध्यप्रदेश। उत्तराखंड हादसे में रविवार को 26 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई है, जिनमें से 25 मध्यप्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के निवासी हैं। इस हादसे में मृत लोगों में सबसे ज्यादा पन्ना जिले के बुध सिंह सांटा गांव के निवासी हैं। इस गांव के आठ यात्रियों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। इसके अलावा सिमरिया, पडंवन, पवई, कुंवरपुर मोहंद्रा, कोनी और चिखला गांव के तीर्थयात्री भी बस हादसे की चपेट में आए हैं। बता दें, कल मृतकों की पार्थिव देह देहरादून से एयरफोर्स के विमान से खजुराहो आई, जहां से उनके पैतृक गांव भेजा गया। इस बीच आज पन्ना में मृतकों के अंतिम संस्कार किया गया है।

अंतिम संस्कार में पहुंचे VD शर्मा :

मध्यप्रदेश के पन्ना में मृतकों के अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए। इसके बाद उन्होने गांव में जाकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। वीडी शर्मा इसके पहले कल उसी विमान से देहरादून से खजुराहो आए, जिसमें मृतकों की पार्थिव देह आईं। उन्होंने सभी शवों को अलग-अलग वाहनों में उनके परिजनों को सौंप दिया था।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह और उनके परिजनों की पीड़ा देखकर बहुत व्यथित हूँ। उडला ग्राम में केन नदी किनारे श्रीमती शीला बाई व उनके पति श्री रामभरोसे शर्मा के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर दम्पत्ति को नम आंखों से विदायी दी। ॐ शांति!

पन्ना जिले के सांटा बुद्ध सिंह ग्राम के तीर्थयात्रियों के अंतिम संस्कार के उपरांत उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उत्तराखण्ड बस हादसे में इस ग्राम के आठ लोग काल के गाल में समा गये थे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।

विष्णुदत्त शर्मा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com