अनूपपुर : आजीवन सदस्यों का वृहद वैश्य महासम्मेलन आयोजित

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : वैश्य महासम्मेलन की अनूपपुर इकाई की बैठक एवं जिले के आजीवन सदस्यों का वृहद सम्मेलन कोतमा में आयोजित हुआ।
आजीवन सदस्यों का वृहद वैश्य महासम्मेलन आयोजित
आजीवन सदस्यों का वृहद वैश्य महासम्मेलन आयोजितShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। वैश्य महासम्मेलन की अनूपपुर इकाई की बैठक एवं जिले के आजीवन सदस्यों का वृहद सम्मेलन कोतमा में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सुरेश सोनी उपाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मप्र एवं प्रभारी जिला जबलपुर ग्रामीण के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि पदम खेमका प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी शहडोल संभाग, राजकुमार खरया संभागीय अध्यक्ष शहडोल संभाग, मुकेश जैन जिलाध्यक्ष अनूपपुर, कैलाश जैन जिला प्रभारी अनूपपुर, कोमल सोनी जिलाध्यक्ष युवा इकाई, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती पारुल अग्रवाल, महिला जिला प्रभारी पुष्पा पटेल, कोतमा तहसील अध्यक्ष अनुज जैन तथा मुकेश जैन जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भव्यता के साथ अधिकांश आजीवन सदस्य, पुरूष, महिलाएं एवं तरुणों की गरिमामय उपस्थिति में सारगर्भित रुप से संपन्न हुआ।

आजीवन सदस्यों का यह सम्मेलन :

जिले के इतिहास में वैश्य महासम्मेलन की कोरोनाकाल कम होने के पश्चात पहली बार जिले के अध्यक्ष मुकेश जैन के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें जिले के वैश्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि जुगुल किशोर गुप्ता, पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य, पुष्पेंद्र जैन मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती सुमन गुप्ता नपाध्यक्ष पसान, श्रीमती मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा नपाध्यक्ष कोतमा, श्रीमती नीलम सचिन जैन पार्षद नपा बिजुरी, अंकित सोनी पार्षद, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी, श्रीमती सत्यभामा पटेल, श्रीमती विमला राकेश जैन पार्षद नपा कोतमा एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के घटक अध्यक्षो तथा वैश्य महासम्मेलन तहसील अध्यक्षो का सम्मान भी किया गया, सभी जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति एवं उल्लेखनीय भूमिका से पूरा वैश्य महासम्मेलन गौरवान्वित एवं प्रशंसनीय हुआ।

सभा को किया संबोधित :

इस आयोजन में मुख्य भूमिका जिलाध्यक्ष मुकेश जैन की एवं अनूपपुर जिले के तरुणों एवं महिलाओं की रही। मंचीय उद्बोधन से मुख्य अतिथि सुरेश सोनी, पदम खेमका, राजकुमार खरया एवं उपस्थित आजीवन सदस्यों की ओर से आजीवन सदस्य एवं जिलाध्यक्ष मुकेश जैन द्वारा सभा को स्वागत उद्बोधन से संबोधित किया। मंच का कुशल संचालन आजीवन सदस्य एवं कोतमा पुष्पेंद्र जैन द्वारा किया गया एवं स्वागत समारोह, तिलक वन्दन एवं माल्यार्पण पदाधिकारी वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश व आजीवन सदस्य एवं महिलाओं द्वारा सुमधुर भाव से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति आदि भवानी मां दुर्गा, वैश्य समाज की आराध्य कुल देवी मां महालक्ष्मी एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए किया गया।

संगठन को शक्ति देने लिया संकल्प :

मंच के माध्यम से जिले के प्रभारी कैलाश जैन ने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिले के सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आशान्वित किये कि भविष्य में भी इसी तरह आजीवन सदस्यों को साथ लेकर समय-समय पर वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, कामकाजी बैठक व अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। अंत में सामूहिक अल्पाहार के साथ समर्पण भाव से संगठन को शक्ति देने के संकल्प का भाव लेकर सभा का समापन व आभार प्रकट करते हुए किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co