मध्यप्रदेश के टूरिज्म को नए आयाम देगी वंदे मातरम ट्रेन
मध्यप्रदेश के टूरिज्म को नए आयाम देगी वंदे मातरम ट्रेनSocial Media

मध्यप्रदेश के टूरिज्म को नए आयाम देगी वंदे मातरम ट्रेन : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, मध्यप्रदेश : वंदे मातरम् ट्रेन मध्यप्रदेश के टूरिज्म को नए आयाम देगी। खजुराहो रेलवे स्टेशन से ही इस ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। वंदे मातरम् ट्रेन मध्यप्रदेश के टूरिज्म को नए आयाम देगी। खजुराहो रेलवे स्टेशन से ही इस ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। आज खजुराहो विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहा है। रेलवे के जन्मदिन पर खजुराहो को मिली इस सौगात के लिए क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार जताते हुए कही।

श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री ने कई सौगातें दी हैं। ये उपलब्धि हमारे टूरिज्म के कई रास्तों को खोलेगी। अब खजुराहो को विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भी बेहतर स्टेशन बनाया जाएगा। सांसद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री की उन घोषणाओं पर भी आभार जताया, जिसमें उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले को 100 प्रतिशत हर गांव में जल जीवन मिशन के रूप में जोड़ने का है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब से देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल हाथों में है, तब से लेकर अब तक मध्यप्रदेश को विकास की कई सौगातें मिल चुकी हैं। मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए कई नई रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया गया है।

रेलवे के जन्मदिन पर खजुराहो को मिली सौगात :

श्री शर्मा ने कहा कि 16 अप्रैल 1853 को भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन चली थी, तो इसे 21 तोपों की सलामी देकर विदा किया गया था। आज रेलवे के 169वें जन्मदिन पर खजुराहो को जो सौंगातें मिली हैं वे हमारे लिए बड़ी उपलब्धियां हैं। श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो टूरिज्म के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस भावना को सामने रखकर इसे विश्व का सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन बनाने और देश की पहली वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से शुरू करने की घोषणा की गई है। इससे जहां खजुराहो सहित आसपास के टूरिज्म को लाभ होगा तो वहीं युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खजुराहो में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। अब यहां आने वाले पर्यटकों को खजुराहो तक पहुंचने में ज्यादा आसानी होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे की सुविधाएं बढने से खजुराहो सहित छतरपुर जिले के परंपरागत कार्यों सहित छतरपुर की टेराकोटा कला को भी निखार मिलेगा। इसके अलावा यहां के किसानों को भी कई तरह के आर्थिक लाभ मिलेंगे।

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हुए शामिल :

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, वीरेंद्र कुमार खटीक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने होटल झंकार में पार्टी के जिला पदाधिकारी, होटल एसोसिएशन एवं खजुराहो टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। बाद में विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश शासन के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ खजुराहो मे मंतगेश्वर मंदिर एवं हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों के कल्याण और खुशहाली की कामना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com