दिग्विजय की महाराणा प्रताप से तुलना उचित नहीं : विष्णु दत्त शर्मा
दिग्विजय की महाराणा प्रताप से तुलना उचित नहीं : विष्णु दत्त शर्माSocial Media

दिग्विजय की महाराणा प्रताप से तुलना उचित नहीं : विष्णु दत्त शर्मा

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा महाराणा प्रताप जैसे देशभक्त ने घास की रोटी खाकर मुगलों को नेस्तनाबूद करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा, जबकि श्री दिग्विजय सिंह आज किसकी तरफदारी करते हैं, सब जानते हैं।

खरगोन, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की तुलना महान योद्धा महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) से किए जाने को देश और महाराणा प्रताप का अपमान निरूपित किया है।

आज खरगोन जिले के भीकनगांव में भाजपा युवा सम्मेलन के उपरांत पत्रकारों से चर्चा में श्री शर्मा ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राज नारायण सिंह पुरनी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तुलना महाराणा प्रताप से किए जाने को देश तथा महाराणा प्रताप का अपमान निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे देशभक्त ने घास की रोटी खाकर मुगलों को नेस्तनाबूद करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा, जबकि श्री दिग्विजय सिंह आज किसकी तरफदारी करते हैं, सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय गौरव मानते हैं, लेकिन श्री सिंह इसका सबूत मांगते हैं। उन्होंने कहा कि जनता उपचुनाव में इनका जवाब देगी।

उन्होंने क्षेत्र में वायरल हो रहे कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह पुरनी के टिकट वितरण के पूर्व के एक वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता अरुण यादव पहले ही कह चुके हैं कि फसल वह लगाते हैं लेकिन काट दूसरा जाता है। उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में राज नारायण सिंह पुरनी अपने समर्थकों के साथ श्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वह कांग्रेस को हरवा देंगे।

उन्होंने श्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के एक दिन पहले के ट्वीट का भी उल्लेख करते हुए बताया कि कांग्रेस समाप्त हो चुकी है। श्री लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष बदलने से कुछ नहीं होगा, जब तक बूथ कार्यकर्ता को मजबूत नहीं करेंगे, परिणाम ज्यों के त्यों रहेंगे।

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता तुष्टिकरण की राजनीति कर केवल हाईकमान के दरबार में स्थान बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहां छोटे से छोटा व्यक्ति बड़े से बड़ा पद पा सकता है।

उन्होंने खरगोन जिले के अंजनगांव में भी जनसभा को संबोधित किया। वे खंडवा लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में इस लोकसभा के अंतर्गत आने वाली खरगोन जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों बड़वाह तथा भीकनगांव के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com