वीडी शर्मा ने नई रेल सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
वीडी शर्मा ने नई रेल सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभSocial Media

वीडी शर्मा ने नई रेल सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश : खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल स्थित निवास से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को सुबह 5:00 बजे भोपाल स्थित निवास से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य नई रेल सेवा की सौगात दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया। इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ डीआरएम आशुतोष कुमार, एडीआरएम विवेक मिश्रा, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया समेत अन्य रेलवे पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।

टीकमगढ़, खजुराहो व छतरपुर के यात्रियों को मिली बड़ी सौगात :

सांसद श्री शर्मा ने कहा कि खजुराहो-टीकमगढ़ के मध्य दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों, श्रमिकों, क्षेत्रीय जनता तथा बागेश्वर धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से खजुराहो, टीकमगढ़, खजुराहो अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस के संचालन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने नई रेल सेवा के संचालन पर क्षेत्रीय जनता, मीडिया कर्मियों, झांसी मंडल से पधारे वरिष्ठ रेल अधिकारीयों एवं रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने बताया कि (गाडी क्रमांक 04119 खजुराहो-टीकमगढ) सुबह पांच बजे खजुराहो स्टेशन से प्रस्थान करेगी तथा दुरियागंज, बसारी, छतरपुर, इशानगर, रामपुरा, टीला, खरगापुर, सरकनपुर एवं मवई हाल्ट स्टेशन से होते हुए सुबह आठ बजे टीकमगढ़ स्टेशन पहुचेंगी। वापसी में (गाडी क्रमांक 04120 टीकमगढ़ खजुराहो) सुबह 9:30 बजे टीकमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान कर मवई, सरकनपुर, खरगापुर, टीला, रामपुरा, इशानगर, छतरपुर, बसारी तथा दुरियागंज स्टेशन से होते हुए दोपहर 1:45 बजे वापस खजुराहो स्टेशन पहुंचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co